मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

21 जून से हर दिन में लगाए जाएंगी 10 लाख वैक्सीन, अक्टूबर तक पूरा होगा 18+ का वैक्सीनेशन - भोपाल में वैक्सीनेशन

मध्य प्रदेश सरकार 21 जून से Maha Vaccination Campaign जलाया जाएगा. इस अभियान के तहत 21 जून से प्रतिदिन 10 लाख वैक्सीनेशन के डोज लगाए जाएंगे. सरकार का कहना है कि अक्टूबर तक 18+ का वैक्सीनेशन हो जाएगा.

Maha Vaccination Campaign
Maha Vaccination Campaign

By

Published : Jun 18, 2021, 9:02 PM IST

भोपाल। 21 जून से मध्य प्रदेश में शुरू हो रहे कोरोना Maha Vaccination Campaign में पहले दिन 10 लाख डोज लगाए जाएंगे. इसके बाद हर रोज करीब 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अक्टूबर माह तक मध्य प्रदेश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कार्य पूरा कर दिया जाएगा.

  • प्रभारी मंत्री वैक्सीनेशन के लिए करें अपील

मंत्रालय में वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में जनता से वैक्सीनेशन करवाने की अपील करें. और प्रयास करें कि अधिक से अधिक 18+ लोगों का वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को प्रेरित भी करें.

  • सभी जिलों की पॉजिटिविटी 1% से कम

प्रदेश के सभी 52 जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1% से कम हो गई है. प्रदेश के 4 जिलों में ही 5 और अधिक नए प्रकरण आए हैं. भोपाल में 24, इंदौर में 21, जबलपुर में 9 और उज्जैन जिले में कोरोना के 5 नए प्रकरण आए हैं.

Vaccination पर राजनीति: Congress का सवाल- पाकिस्तानी शरणार्थियों को प्राथमिकता क्यों ?

  • 23 जिलों में कोरोना के शून्य प्रकरण

प्रदेश के 23 जिलों अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, देवास, डिंडोरी, झाबुआ, कटनी, खंडवा, मंडला, मुरैना, सागर, सीहौर, शहडोल, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया जिलों में कोरोना का कोई भी नया प्रकरण नहीं आया है.

  • भिंड और बुरहानपुर पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त

प्रदेश के भिंड और बुरहानपुर जिले पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हो गए हैं. यहां न कोई नया प्रकरण आया है और न ही एक भी एक्टिव प्रकरण है. वहीं डिंडोरी और मंडला जिलों में कोरोना के 3-3 एक्टिव प्रकरण हैं. अलीराजपुर में 4 और खंडवा जिले में कोरोना के 5 एक्टिव प्रकरण हैं.

इंदौर में जिला प्रशासन कराएगा सिक्योरिटी गार्ड और उनके परिवारों का वैक्सीनेशन

  • कोरोना संक्रमण में प्रदेश का 29वां स्थान

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तुलनात्मक संक्रमण की दृष्टि से मध्य प्रदेश का 29वां स्थान है. प्रदेश में कोरोना के 110 नए प्रकरण आए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 2,727 है. सात दिन की पॉजिटिविटी रेट 0.3% और आज की पॉजिटिविटी रेट 0.2% है. शुक्रवार को 71,421 टैस्ट किए गए.

  • हर दिन सतर्क रहें, अपनी तैयारी रखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रति हर दिन सतर्क रहें, अधिक से अधिक टैस्टिंग करें, साथ ही अपनी पूरी तैयारियां रखें. ऑक्सीजन, आईसीयू बैड्स, चिल्ड्रन वार्डस, चिल्ड्रन आईसीयू और दवाओं की पूरी व्यवस्था रखी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details