मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भोपाल में 10 दिनों तक लॉकडाउन

राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए शुक्रवार शाम से अगले दस दिनों तक टोटल लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.

Lockdown in Bhopal
भोपाल में लॉकडाउन

By

Published : Jul 24, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 9:50 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने 10 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. हालांकि, लोगों को जरूरत की चीजें जुटाने के लिए दो दिनों का समय दिया गया था. इन 2 दिनों में आम लोगों ने अपनी जरूरत का सामान खरीदे और जरूरी काम भी निपटाए.

आज से भोपाल में लॉकडाउन

शुक्रवार शाम से ही पुलिस व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवाने लगी और लोगों को घरों में रहने का ऐलान कर दिया गया था. व्यापारी भी रात 8:00 बजे से पहले दुकान बंद कर अपने-अपने घर चले गए, यही दिनचर्या अब अगले दस दिन तक राजधानी में रहेगी, लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.

आज से भोपाल में लॉकडाउन

हालांकि, लॉकडाउन के दौरान दूध, दवा, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी जैसी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकान, बाजार, धार्मिक स्थल, बैंक, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल बंद रहेंगे. भोपाल के लोगों को राखी और ईद उल अजहा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार भी लॉकडाउन में ही मनाने पड़ेंगे.

Last Updated : Jul 25, 2020, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details