भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद बैरसिया द्वारा ग्राम पंचायत सोनकच्छ में महिलाओं के लिए 10 दिवसीय पेपर बैग निर्माण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसका आज समापन हुआ. समापन अवसर पर रूडसेट संस्थान के डायरेक्टर, ग्रामीण बैंक की मैनेजर और जनपद ब्लॉक मैनेजर शहाना खान ग्राम नोडल केदार तोमर आदि उपस्थित रहे.
10 दिवसीय पेपर बैग निर्माण प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, महिलाओं को बांटे गए प्रमाण पत्र - बैग निर्माण प्रशिक्षण शिविर
भोपाल के बैरसिया में 10 दिवसीय पेपर बैग निर्माण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसका आज समापन हुआ. विभिन्न पंचायतों की महिलाओं को अलग-अलग ट्रेड की ट्रेनिंग देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...
इस दौरान 35 महिलाओं को पेपर बैग, शॉपिंग बैग पेपर के लिफाफे और अन्य सामग्री से पेपर बेग बनाने की ट्रेनिंग दी गई. सभी ट्रेनिंग लेने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई. अब ये महिलाएं स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगी.
क्या है राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
ग्रामीण विकास मंत्रालय का उददेश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये उनकी गरीबी दूर करना है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने जून, 2011 में आजीविका-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की शुरूआत की थी. आजीविका-एनआरएलएम का मुख्य उददेश्य गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है. इसी को लेकर बैरसिया जनपद की विभिन्न पंचायतों की महिलाओं को अलग-अलग ट्रेड की ट्रेनिंग देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.