भोपाल। राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अगले 10 दिन तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. जिसके तहत 25 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक भोपाल में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सुविधाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा शहर के तमाम सांची पॉइंट्स भी खुले रहेंगे, जहां से किराना सामान भी बेचा जा सकता है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, अगले 10 दिन तक बिना ई-पास के शहर के अंदर ना किसी को आने दिया जाएगा और ना बाहर जाने दिया जाएगा. शहर भर में तीन हजार से ज्यादा पुलिस जवानों ने व्यवस्थाएं संभाल रखी हैं. चौराहों पर पुलिस बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चला रही है और हर आने जाने वाले से पूछताछ कर रही है. वहीं जो बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं, उन पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.