रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षाए संपन्न
प्रदेश में रुक जाना नहीं के तहत आयोजित कराई गई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न होने के साथ ही मूल्यांकन का काम भी तेजी से हो रहा है.
तेज बारिश के बीच बह गया पुल, इंदौर-खंडवा मार्ग अभी रहेगा बंद
खंडवा जिले में इस बार बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया है. नर्मदा का प्रवाह कितना तेज था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब यहां की सड़कें उखड़ गई हैं. जिसके चलते फिलहाल खंडवा इच्छापुर मार्ग बंद है.
जबलपुर में तेजी से बढ़ रहा अपराध, संस्कारधानी बनी 'क्राइम' धानी
संस्कारधानी के नाम से मशहूर महाकौशल का केंद्र जबलपुर अब क्राइम धानी बनता जा रहा है. जहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें किसी का डर ही नहीं है. बीते अगस्त माह में अपराधी वारदातों को अंजाम देते रहे और पुलिस लकीर के फकीर की तरह अंधेरे में ही लाठी पीटती रही. महज अगस्त के महीने में ही हत्या, लूट, और दुष्कर्म के दर्जनों मामले जबलपुर में दर्ज हुए.
फंड रिलीज होने के बावजूद नहीं बन पाया सिंथेटिक ट्रैक, बारिश में प्रभावित हो रही खिलाड़ियों की प्रैक्टिस
मुरैना के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में एथलीटों के लिए सिंथेटिक ट्रैक नहीं होने की वजह से उनकी प्रैक्टिस पर गहरा प्रभाव पढ़ रहा है. 2018 में 6 लाख रुपए का फंड रिलीज होने के बावजूद अब तक मुरैना के खिलाड़ियों को ये सौगात नहीं मिल पाई है.
पूर्व विधायक ने सहकारिता मंत्री पर चुनाव आयोग से जानकारी छुपाने का लगाया आरोप, बर्खास्त करने की मांग
पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पर 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग से जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अरविंद भदौरिया ने चुनाव आयोग के सामने गलत शपथ पत्र पेश किया था और अपनी संपत्ति की जानकारी छुपाई थी.
नाबालिग की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका
कटनी में एक नाबालिग की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने आशंका जताई है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ओरछा में खुले राज्य पर्यटन के स्मारक, 5 महीने बाद पहुंचे पर्यटक
राज्य पुरातत्व एवं सर्वेक्षण संस्थान द्वारा ऐतिहासिक इमारतों को खोलने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद से ओरछा के पर्यटन व्यवसायियों में खुशी का माहौल है. वहीं विदेशी आज स्मारक खुलने का इंतजार करते रहे और 5 महीने बाद जिले के स्मारकों में पहली बार कदम रखने वाले विदेशी बने.
थानेदार ने सैल्यूट करने के बाद छुए मंत्री विजय शाह के पैर, वीडियो वायरल
कटनी में हाथियों द्वारा नष्ट हुए फसलों का जायजा लेने वनमंत्री विजय शाह पहुंचे थे. जहां बरही थाना प्रभारी शंकर सिंह ने पहले उनको सैल्यूट किया और फिर मंत्री विजय शाह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
खाली कराया गया सज्जन सिंह वर्मा का बंगला, मंत्री कमल पटेल को हुआ आवंटित
संपदा संचालनालय ने आज पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का सरकारी बंगला आज खाली कर दिया. चार इमली पर स्थित यह सरकारी बंगला अब कृषि मंत्री कमल पटेल को आवंटित किया गया है.
भूपेंद्र सिंह का कांग्रेस पर पलटवार, घटिया चावल बांटे जाने के लिए कमलनाथ जिम्मेदार
प्रदेश में घटिया और अमानक स्तर का चावल बांटे जाने पर कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. अब मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस मामले की लिए पूर्व सीएम कमलनाथ को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को इस बात की जानकारी थी की कई राज्यों से घटिया चावल आ रहा है बावजूद इसके उन्होंने वह चावल वापस नहीं किया.