महू-मंडलेश्वर मार्ग पर घूमते दिखा बाघ, वीडियो वायरल
खरगोन की विंध्याचल पर्वत की हेलो तलहटियों में महू मंडलेश्वर मार्ग पर जाम घाट के पास राहगीरों ने बाघ को विचरण करते देखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
किसान एकता संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, शेषमणि शुक्ला आत्महत्या मामले में जांच की मांग
सीधी के खाम गांव निवासी किसान एकता संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष शेषमणि शुक्ला की आत्महत्या मामले में किसान एकता संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है. जल्द की कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.
कमलनाथ के ग्वालियर-चंबल दौरे की तैयारियां तेज, बीजेपी के बाद कांग्रेस का मेगा शो
बीजेपी के सदस्यता अभियान के जवाब में अब जल्द ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ग्वालियर-चंबल का दौरा कर सकते हैं. इस दौरे की तैयार शुरू हो गईं हैं. माना जा रहा है कि 7 सितंबर के बाद ये दौरा हो सकता है.
नए मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में कर्मचारियों का हल्लाबोल, कक्काजी ने भी किया समर्थन
नए मंडी मॉडल एक्ट का विरोध बढ़ता जा रहा है. आज मंडी कर्मचारियों के मोर्चे ने भोपाल में मंडी केंद्र के सामने धरना दिया. किसान नेता कक्काजी ने भी इस धरने को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर यह मंडी एक्ट वापस नहीं लिया गया तो फिर आने वाले समय में विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
साइकिल पर बाइक ले जाते देख ऐसा लगा जैसे घोड़े पर सवार है हाथी!
दमोह में एक युवक को देख लोग हैरत से दांतों तले उंगली दबा रहे थे और फिर उसके पास से किसी की नजर भी नहीं हटती थी, उसे देख ऐसा लग रहा था मानो घोड़े पर हाथी सवार है.