मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - top ten news of madhya pradesh

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

10-big-news-of-madhya-pradesh
एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 29, 2020, 2:57 PM IST

निजी स्कूलों की फीस वसूली पर सीएम सख्त, कहा- नहीं करने दी जाएगी मनमानी

निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने के मामले में सीएम शिवराज सिंह सख्त हो गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निजी स्कूलों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

भारी बारिश के बाद भोपाल में फिर जलभराव, नगर निगम के दावे हुए फेल

भोपाल में लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई इलाकों में फिर से पानी भर दिया है. इसी के साथ हबीबगंज अंडर ब्रिज पर फिर से जलभराव देखने को मिला है. जिसके बाद नगर निगम के दावे खोखले साबित हुए हैं.

भोपाल में आफत की भारी बारिश का दौर जारी, पानी-पानी हुआ चिरायु अस्पताल

भोपाल में लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, वहीं चिरायु मेडिकल कॉलेज में भी पानी भर गया है. जिसके कारण मरीज परेशान हो रहे हैं.

बैतूल में 48 घंटों से हो रही है आफत की बारिश, नाले में फंसी जननी एक्सप्रेस

बैतूल जिले में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बैतूल का आसपास के कई जिलों से संपर्क टूट गया है.

भारी बारिश में गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबने से तीन की मौत

छिंदवाड़ा के परासिया में भारी बारिश से एक कच्चा मकान गिर गया. इस घटना में एक महिला सहित दो बच्चों की मौत हो गई.

बालाघाट में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 25 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

बालाघाट जिले में लागातार बारिश से वैनगंगा और बाघ नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे जिले के कई गांव जलमग्न हो गए. कुछ लोग बाढ़ में फंस गए थे. जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया.

खराब मौसम की वजह से सीएम शिवराज का सागर दौरा रद्द

खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सागर दौरा रद्द हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में सोयाबीन की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें अपना दौरा निरस्त करना पड़ा है.

तबाही की बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, CM शिवराज ने अधिकारियों के साथ की बैठक

मध्यप्रदेश में कई जिलों में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश हो रही है. भोपाल में भी रुक रुककर हो रही बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है. प्रदेश के लगभग सभी बांधों का वॉटर लेवल फुल हो गया है. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों से बारिश के हालातों पर जानकारी ली.

अब गांधी सागर डैम भी होगा फ्लोटिंग सोलर एनर्जी प्लांट से लैस, जल्द शुरू होगा सर्वे

ओंकारेश्वर में पहला तैरने वाला सोलर एनर्जी प्लांट प्रस्तावित होने के बाद अब गांधी सागर की तराई में प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित किया जाएगा. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता की मांग पर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को इस योजना पर तत्काल काम करने के आदेश दिए हैं.

खतरे के निशान से 10 फीट ऊपर बह रही नर्मदा नदी, मदद के लिए बुलाई सेना

मध्यप्रदेश में बारिश का सितम जारी है. होशंगाबाद में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. नर्मदा ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है. नर्मदा का पानी खतरे के निशान से करीब 10 फीट ऊपर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details