MP में 35,734 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 929
मध्यप्रदेश में बुधवार को 652 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 35,734 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 929 हो गया है. 650 संक्रमित मरीज बुधवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 26,064 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,741 मरीज एक्टिव हैं.
कमलनाथ धार्मिक कार्य आस्था से करते हैं, राजनीतिक लाभ के लिए नहींः कांग्रेस
कांग्रेस ने बीजेपी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा है. साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा है कि, बीजेपी पूर्व सीएम कमलनाथ की श्रद्धा पर सवाल न उठाए. वे धार्मिक कार्य राजनीतिक लाभ के लिए नहीं करते हैं.
BJP, RSS और VHP ने राम मंदिर के नाम पर करोड़ों का चंदा किया जमा, हिसाब देंः कांतिलाल भूरिया
कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने राम मंदिर के चंदे को लेकर बीजेपी, आएसएस और विश्व हिंदू परिषद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, लोगों ने रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि दान में दी थी. आज तक उसका हिसाब नहीं दिया गया.
मकान या दुकान चहुंओर सिर्फ राम ही राम, भगवा रंग में रंगी प्रदेश की औद्योगिक राजधानी
न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी करोड़ों राम भक्तों की खुशी का आज ठिकाना नहीं हैं. राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर लोगों ने मकान, दुकान और वाहनों पर भगवान राम के नाम की पताका लगाई है. इंदौर में सिर्फ भगवा रंग ही चारों तरफ नजर आ रहा है.
इंदौर के प्राचीन राम मंदिर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, की विशेष पूजा- अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया. तो वही इस ऐतिहासिक मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर के प्राचीन राम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की, साथ ही देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.