मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - Corona positive patient

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

अब तक की बड़ी खबरें
अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 5, 2020, 9:00 PM IST

MP में 35,734 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 929

मध्यप्रदेश में बुधवार को 652 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 35,734 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 929 हो गया है. 650 संक्रमित मरीज बुधवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 26,064 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,741 मरीज एक्टिव हैं.

कमलनाथ धार्मिक कार्य आस्था से करते हैं, राजनीतिक लाभ के लिए नहींः कांग्रेस

कांग्रेस ने बीजेपी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा है. साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा है कि, बीजेपी पूर्व सीएम कमलनाथ की श्रद्धा पर सवाल न उठाए. वे धार्मिक कार्य राजनीतिक लाभ के लिए नहीं करते हैं.

BJP, RSS और VHP ने राम मंदिर के नाम पर करोड़ों का चंदा किया जमा, हिसाब देंः कांतिलाल भूरिया

कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने राम मंदिर के चंदे को लेकर बीजेपी, आएसएस और विश्व हिंदू परिषद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, लोगों ने रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि दान में दी थी. आज तक उसका हिसाब नहीं दिया गया.

मकान या दुकान चहुंओर सिर्फ राम ही राम, भगवा रंग में रंगी प्रदेश की औद्योगिक राजधानी

न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी करोड़ों राम भक्तों की खुशी का आज ठिकाना नहीं हैं. राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर लोगों ने मकान, दुकान और वाहनों पर भगवान राम के नाम की पताका लगाई है. इंदौर में सिर्फ भगवा रंग ही चारों तरफ नजर आ रहा है.
इंदौर के प्राचीन राम मंदिर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, की विशेष पूजा- अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया. तो वही इस ऐतिहासिक मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर के प्राचीन राम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की, साथ ही देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद साधु-संतों में खुशी का माहौल, आश्रमों में किया जा रहा है अखंड रामायण का पाठ

राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर एक ओर जहां देशभर में उत्सव का माहौल है, तो वहीं इंदौर के आश्रमों में भी साधु संत राम मंदिर की नींव रखे जाने पर जश्न मना रहे हैं.

अनलॉक में पटरी पर लौट रही लोगों की जिंदगी, लेकिन बढ़ता जा रहा कोरोना का खतरा

कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन अब धीरे-धीरे सरकार और जिला प्रशासन की मदद से देश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. ग्वालियर भी अब पूरी तरह से अनलॉक हो चुका है. बड़ा सवाल ये है कि, अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होने के बाद शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. जिससे प्रशासन की परेशानियां बढ़ गई हैं.
बारिश ने खोली विकास के दावों की पोल, मुसीबत का सबब बना अंडर पास

शहडोल में बना रेलवे का एक ब्रिज बारिश में लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर देता है. ब्रिज के नीचे से शहडोल को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे गुजरता है. ब्रिज के नीचे बारिश का पानी जमा होने से दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहता है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इंदौर के इस शख्स के पास हैं रामलला के वस्त्र, बाबरी विध्वंस के दौरान अयोध्या से लाए थे

आज जब रामलला के मंदिर का पहला पत्थर अयोध्या में रखा गया तब इंदौर में रह रहा एक ऐसा शख्स सामने आया, जिसने 28 साल से भगवान राम की निशानी को सहेज कर रखा है. सुदामा नगर में रह रहे प्रमोद झा के पास राम के दो वस्त्र मौजूद हैं जो वो अयोध्या से ले आए थे. पढ़िए पूरी खबर..

व्यापारी के सूने घर में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

इंदौर के मल्हारगज थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं इसी कड़ी में रामचंद्र नगर में एक व्यापारी के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया और एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details