दिग्विजय सिंह ने दल-बदल कानून में संशोधन के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कही ये बात
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दल-बदल कानून में प्रभावी संशोधन करने की मांग की है, जिसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए लिखा है कि, भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए दल बदल विरोधी कानून में परिवर्तन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की पहल की जानी चाहिए.
उपचुनाव: कांग्रेस का 'बिकाऊ नहीं, टिकाऊ चाहिए' लिखा मास्क बना चर्चा का विषय
पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने दावों से सूबे का सियासी तापमान लगातार बढ़ा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच उपचुनाव की तैयारी में अब मास्क ने एंट्री मार दी है. कांग्रेस नेताओं ने मास्क वितरण अभियान शुरू किया है.
चंबल प्रोग्रेस-वे को शिवराज कैबिनेट में मिली मंजूरी, कोविड-19 से निपटने के लिए सीएम का ये बड़ा फैसला
कोरोना महामारी से जूझ रहे सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पहली बार वर्चुअल कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में चंबल प्रोग्रेस-वे को मंजूरी मिल गई है. इसके साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए सीएम ने कई अहम फैसले लिए हैं...
जीतू पटवारी के समर्थन में लगे नारों पर पीसी शर्मा का बयान, कहा- इन सबकी बात बाद में होगी
मध्यप्रदेश में मुसीबतों से घिरी कांग्रेस में अब नई जंग छिड़ गई है और वह है युवा के हाथ में कमान दिए जाने की. सोशल मीडिया पर नारों का दौर भी चल पड़ा है. इंदौर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के समर्थन में लगे नारों और पोस्टरों के सवाल पर जवाब देने से कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बचते नजर आए.
न सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह, न मास्क लगाने की चिंता, नेताजी को नहीं लगता कोरोना से डर
मध्य प्रदेश में इन दिनों नेता जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. आलम ये है कि, नेताओं की सभाओं में जमकर भीड़ उमड़ रही है. लेकिन वे जरा भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बावजूद इसके वे संभल नहीं रहे. जैसे उन्हें कोरोना से डर लगता ही नहीं है.