मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP top 10
MP top 10

By

Published : Jul 28, 2020, 6:58 PM IST

दिग्विजय सिंह ने दल-बदल कानून में संशोधन के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कही ये बात

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दल-बदल कानून में प्रभावी संशोधन करने की मांग की है, जिसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए लिखा है कि, भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए दल बदल विरोधी कानून में परिवर्तन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की पहल की जानी चाहिए.
उपचुनाव: कांग्रेस का 'बिकाऊ नहीं, टिकाऊ चाहिए' लिखा मास्क बना चर्चा का विषय

पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने दावों से सूबे का सियासी तापमान लगातार बढ़ा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच उपचुनाव की तैयारी में अब मास्क ने एंट्री मार दी है. कांग्रेस नेताओं ने मास्क वितरण अभियान शुरू किया है.

चंबल प्रोग्रेस-वे को शिवराज कैबिनेट में मिली मंजूरी, कोविड-19 से निपटने के लिए सीएम का ये बड़ा फैसला

कोरोना महामारी से जूझ रहे सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पहली बार वर्चुअल कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में चंबल प्रोग्रेस-वे को मंजूरी मिल गई है. इसके साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए सीएम ने कई अहम फैसले लिए हैं...

जीतू पटवारी के समर्थन में लगे नारों पर पीसी शर्मा का बयान, कहा- इन सबकी बात बाद में होगी

मध्यप्रदेश में मुसीबतों से घिरी कांग्रेस में अब नई जंग छिड़ गई है और वह है युवा के हाथ में कमान दिए जाने की. सोशल मीडिया पर नारों का दौर भी चल पड़ा है. इंदौर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के समर्थन में लगे नारों और पोस्टरों के सवाल पर जवाब देने से कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बचते नजर आए.

न सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह, न मास्क लगाने की चिंता, नेताजी को नहीं लगता कोरोना से डर

मध्य प्रदेश में इन दिनों नेता जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. आलम ये है कि, नेताओं की सभाओं में जमकर भीड़ उमड़ रही है. लेकिन वे जरा भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बावजूद इसके वे संभल नहीं रहे. जैसे उन्हें कोरोना से डर लगता ही नहीं है.

राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए भेजा गया रतलाम के पवित्र मंदिरों की मिट्टी और नदियों का जल

अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए रतलाम के कालिका माता मंदिर, विरुपाक्ष महादेव मंदिर की पवित्र मिट्टी और माही नदी का जल अयोध्या भेजा जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद द्वारा देशभर के प्राचीन मंदिरों की मिट्टी और पवित्र नदियों का जल अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की नींव में अर्पित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

3 माह में भिंड के 28 बेरोजगारों ने की खुदकुशी, विज्ञापनों से गुमराह करना बंद करे सरकार: कांग्रेस

जदूरों को रोजगार देने के मामले में एक बार फिर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि भिंड जिले में लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी से परेशान होकर तीन माह में 28 नौजवानों द्वारा आत्महत्या करने का समाचार दिल दहलाने वाला है. इसलिए सरकार विज्ञापनों से जनता को गुमराह करना बंद करे.

स्वास्थ्य मंत्री ने माना लॉकडाउन समस्या का हल नहीं, जनता को होना पड़ेगा जागरुक

प्रदेशभर मेंकोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसके बाद 10 दिन का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी का बयान सामने आया है, स्वास्थ्य मंत्रा का मानना है कि लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है जनता में जागरुकता की कमी सरकार को मजबूर करती है.

भोपाल में जमकर हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन, तीन दिन में पुलिस ने दर्ज किए 345 FIR

भोपाल में लॉकडाउन के तीन दिनों में ही पुलिस ने 345 मामले दर्ज किए हैं. जिनमे सबसे ज्यादा मामले बेवजह घर से बाहर निकलने और बिना मास्क लगाने पर पुलिस ने दर्ज किए हैं. पुलिस ने 118 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने वसूले 66 लाख, समझाने पर भी नहीं मान रहे लोग

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर पुलिस ने 66 लाख 59 हजार 550 रु का जुर्माना वसूल किया है. इतनी बड़ी रकम की वसूली बीते 5 मई से 27 मई के बीच कार्रवाई करके की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details