मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - मध्यप्रदेश लेटेस्ट न्यूज अपडेट्स

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Top news at 7 pm
एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 2, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 7:37 PM IST

मंत्री मंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच 7 दिसंबर को भोपाल पहुंच रहीं राज्यपाल

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सीएम शिवराज के दिल्ली दौरे के बाद अब सात दिसंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल आ रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं.

दिल्ली आंदोलन में शामिल होने के लिए ग्वालियर से रवाना होंगे हजारों किसान

दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए डबरा और भितरवार से आज एक हजार की संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं, जो ट्रैक्टर-ट्राली से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.

नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव में नई पीढ़ी पर दांव लगाएगी कांग्रेस!

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में नई पीढ़ी पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है, ताकि जमीन पर बीजेपी का मजबूती से मुकाबला कर सके और कांग्रेस के पंजे की पकड़ को जमीनी स्तर पर और मजबूत कर सके.

मण्डला: दो सड़क हादसों में 4 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मण्डला जिले में हुए 2 सड़क हादसे में 4 मोटरसाइकिल सवार मौत के शिकार हो गए, जिसमें महाराजपुर के पास देर रात हुए हादसे में एक ही परिवार के 3 युवक काल के गाल में समा गए, सभी लोग सामाजिक कार्य तेरहवीं से लौट रहे थे.

भू-जल को जहरीला कर रहा भोपाल गैस त्रासदी का 'जख्म', 36 साल बाद भी नहीं हटा कचरा

भोपाल में ओद्यौगिक त्रासदी की वजह रही यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री के परिसर में दफन जहरीले कचरे को अब तक नहीं हटाया जा सका. जहरीले कचरे को न हटाए जाने की वजह से भूमिगत जल प्रदूषित हो रहा है और भोपाल की जनता के लिए ये एक त्रासदी बन सकती है, देखिए और पढ़िए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट..

एंड्रॉयड मोबाइल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बढ़ाईं मुश्किलें, कहीं नेटवर्क नहीं, तो कही मोबाइल नहीं चला पा रही महिलाएं

डिंडौर में महिला बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल करना आवश्यक है. कई महिलाएं ज्यादा पढ़ीं-लिखीं न होने के चलते उन्हें एंड्रॉयड मोबाइल चलाने की समझ नहीं है. जिन्हें समझ है तो उन क्षेत्रों में मोबाइल का नेटवर्क ही नहीं है.

शिकायत के बाद राजनगर एसडीएम को कलेक्टर ने हटाया, डीपी द्विवेदी को जिम्मेदारी

कलेक्टर ने राजनगर एसडीएम का प्रभार बिजावर एसडीएम डीपी द्विवेदी को सौंपा है. इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर राहुल सिलारिया को बिजावर का एसडीएम बनाया गया है गौरतलब हो कि पीयूष भट्ट की शिकायतें काफी समय से कलेक्टर को मिल रही थी.

टैगोर महाविद्यालय के छात्रों की ट्रांसफर प्रक्रिया जल्द होगी पूरी, कोर्ट ने दिए हैं आदेश

टैगोर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा अपनी समस्या को लेकर कोर्ट का रुख अपनाते हुए कोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पूरे मामले में छात्रों को कॉलेज से ट्रांसफर करने और महाविद्यालय द्वारा छात्रों की फीस वापस करने के आदेश दिए थे, अब जल्द ही इन छात्रों की ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू होगी.


भोपाल गैस त्रासदी के 36 साल: उस खौफनाक रात की कहानी, चश्मदीदों की जुबानी

भोपाल गैस त्रासदी के 36 साल बीत चुके हैं, लेकिन पीड़ित आज भी उसका दंश झेल रहे हैं, उन्हे आज भी इंसाफ का इंतजार है, आज ईटीवी भारत आपको उन्हीं चश्मदीदों के पास ले जा रहा है. जिन्होंने इस त्रासदी में बहुत कुछ खोया है.

छिंदवाड़ा पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

छिंदवाड़ा पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग की तमाम सस्याओं पर चर्चा करने के साथ- साथ अधिकारियों को अपनी- अपनी परफॉर्मेंस सुधारने की नसीहत भी दी है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details