सीएम शिवराज का बड़ा एलान, कहा- मध्य प्रदेश में शासकीय नौकरियां अब सिर्फ प्रदेश के बच्चों को ही दी जाएंगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने कहा है कि मध्य प्रदेश में शासकीय नौकरी अब सिर्फ प्रदेश के बच्चों को ही दी जाएंगी. इसके लिए आवश्यक कानून बनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के संसाधन मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए ही रहेंगे.
कांग्रेस का ऊर्जा मंत्री पर निशाना, इनवर्टर और जनरेटर कंपनियों को फायदा पहुंचाने हो रही बिजली कटौती
ग्वालियर में कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पर इनवर्टर और जनरेटर कंपनियों के मालिकों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिजली की कटौती इसलिए की जा रही है.
ट्रक ने SDM के वाहन को मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं SDM, ड्राइवर गंभीर
कानपुर नेशनल हाईवे पर शाहगढ़ के पास मंगलवार को छतरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और बंडा एसडीएम की गाड़ी के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वाहन चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसे सागर रेफर किया गया है. दुर्घटना में एसडीएम शशि मिश्रा बाल-बाल बच गए हैं.
48 घंटे से लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत, मकान गिरने से मासूम की मौत
जबलपुर शहर में बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है, मंगलवार को तेज बारिश से दो मंजिला मकान गिरने से 4 लोग दब गए, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है.
भोपाल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 5 युवती सहित 14 गिरफ्तार
भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में साक्षी ढाबा के पास बबल होटल से पुलिस ने 5 युवतियां और 9 युवक को गिरफ्तार किया है, होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने की खबर पर पुलिस ने छापेमारी की थी.
एमपी के युवाओं को शत प्रतिशत नौकरी पर कांग्रेस का तंज, चुनावी घोषणा बनकर न रह जाये
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को सौ फीसदी नौकरी दी जाएगी. एमपी के संसाधनों पर एमपी के ही युवाओं का अधिकार होगा. इसके लिए सरकार कानून बनाने जा रही है, इस एलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- मैंने 15 महीने की सरकार में उद्योग नीति में परिवर्तन कर प्रदेश के 70 फीसदी युवाओं को रोजगार देना अनिवार्य किया था. बीजेपी 15 साल तक कुछ नहीं की, लेकिन अब जागी है.
आमिर खान की तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात पर भड़के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर, कही ये बात
तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी की मेहमान नवाजी को लेकर आमिर खान काफी ट्रोल हुए हैं, वहीं आह्वान अखाड़े के संत महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने भी विवादित बयान दिया है.
प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले उपचुनाव के लिए दे रहे हैं लॉलीपॉप: कुणाल चौधरी
उपचुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा है कि, मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी अब सिर्फ मध्य प्रदेश के बच्चों को दी जाएगी. उनकी इस घोषणा को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस ने चुनावी शिगूफा बताया है.
ओबीसी आरक्षण मामला: हाईकोर्ट में जवाब पेश नहीं कर पाई प्रदेश सरकार, 23 सितंबर को अगली सुनवाई
ओबीसी आरक्षण मामले में जबलपुर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई, जिसमें सरकार कोई जवाब नहीं दे पाई है. जिसके कारण एक बार फिर इस मामले की सुनवाई को आगे बढ़ा दिया गया.
दिग्विजय सिंह के इशारों पर चली कांग्रेस सरकार, लेकिन उन्हें बासमती चावल याद नहीं आए: कमल पटेल
मध्यप्रदेश में चावलों को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है.