CM शिवराज ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किया ध्वजारोहण, कई मंत्री रहे मौजूद
74वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झंडा वंदन किया. साथ ही परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया.
स्वतंत्रता दिवस पर शौर्य स्मारक में CM शिवराज ने किया भारत माता की प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य स्मारक में भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत जब भोपाल आये थे तब भारत माता की मूर्ति शौर्य स्मारक में स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की थी.
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने सादगी से मनाया स्वतंत्रता दिवस, कहा-आजादी के लिए जेल में रहा
देशभर में इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह बेहद सादगी से मनाया गया. नरसिंहपुर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने अपने आश्रम में झंडा फहराया. शंकराचार्य ने बताया कि देश की स्वतंत्रता के लिए महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन चलाया था. जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया था.
विधायक विजय मिश्रा ने कहा- सीएम और बीजेपी नेता करवाना चाहते हैं मेरी हत्या
उत्तरप्रदेश के भदोही जिले ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा को यूपी पुलिस विधिवत कागजी कार्रवाई के बाद आगर से यूपी के लिए लेकर रवाना हो गई. उत्तर प्रदेश जाने से पहले विधायक विजय मिश्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए.
तिरपाल से ढकी निगम दफ्तर की छत, पॉलिथीन से ढकी फाइलों के बीच चल रहा काम
छिंदवाड़ा नगर निगम का कार्यालय इन दिनों बारिश का शिकार हो रहा है, बारिश होते ही दफ्तर की छत से पानी टपकने लगता है और कर्मचारियों को काम से पहले फाइलें बचाने की जद्दोजहद करनी पड़ती है.