मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - माध्यमिक शिक्षा मंडल

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

10-big-news
बड़ी खबरें

By

Published : Jul 5, 2020, 2:48 PM IST

24 किमी साइकिल चलाकर स्कूल जाने वाली भिंड की बेटी ने प्रदेश में किया टॉप, मिला 8वां स्थान

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिया है. जिसमें भिंड के अजनौल गांव में रहने वाली रोशनी भदौरिया ने 98.5 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेशभर में 8वीं रैंक हासिल की है. रोशनी की इस सफलता को पाने के लिए हर रोज 24 किलोमीटर का सफर तय किया है.

चंद्रग्रहण के दौरान भी मंदिरों में नियमित पूजा-पाठ, जानें क्या होगा असर?

आज 5 जुलाई को पड़े चंद्रग्रहण का असर भारत पर नहीं पड़ा. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस चंद्र ग्रहण के प्रभाव से प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है.

औषधि युक्त काला गेहूं बदल रहा किसानों की किस्मत, बंपर हो रही पैदावार

खरगोन जिले में किसान काले गेहूं की खेती कर आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहे हैं. काला गेहूं स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ किसान की आमदनी भी बढ़ा रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा बड़ी चुनौती, कहीं समार्टफोन तो कहीं इंटरनेट का अभाव

डीजीलेप के माध्यम से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को डिजिटल शिक्षा देने की शिक्षा विभाग ने योजना तैयार की है, लेकिन संसाधनों के अभाव में ग्रामीण और रिमोट एरिया के छात्रों तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाना बड़ी चुनौती है.

जिस वन क्षेत्र में था डिप्टी रेंजर, उसी जंगल में पेड़ पर लटकी मिली लाश

जिले के बागली वन क्षेत्र के उदय नगर रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर लाल सिंह गंगराड़े का शव मगरादेह गांव के घने जंगल में पेड़ पर झूलता मिला है. शव पेड़ पर लटके होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही उदयनगर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां शव के गले में रस्सी का फंदा लगा मिला, लेकिन वो टूट जाने से शव पेड़ की डाल पर लटका मिला.

भोपाल में RSS प्रचारक और 6 CRPF जवान सहित 74 मिले कोरोना पॉजिटिव

राजधानी भोपाल में आज फिर बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. आज मिली सैंपल की रिपोर्ट के मुताबिक 74 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक और एक अन्य संघ पदाधिकारी समेत सीआरपीएफ के 6 जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

शिवराज की तरह विंध्य को भी करना पड़ा 'विषपान', 24 विधायकों में से सिर्फ तीन बने मंत्री

शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद भाजपा में भारी असंतोष के सुर सुनाई दे रहे हैं. जिन नेताओं और जिन इलाकों के बीजेपी कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि उनके इलाके के नेता सरकार में मंत्री बनेंगे, लेकिन ज्यादातर लोगों को निराशा हासिल हुई है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

जहां सिंधिया के पैर पड़ेंगे वहां बंटाधार होगा : पूर्व मंत्री गोविंद सिंह

पूर्व सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने विभागों के बंटवारे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. उन्होनें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सलाह देते हुए कहा कि सिंधिया समर्थकों को राजस्व विभाग ना दिया जाए, क्योंकि इसके जरिए सिंधिया परिवार सरकारी जमीनें हड़पने का काम करता है.

चार दीवारें और खुला आसमान, आखिर क्यों नहीं मिल रहा इन्हें आवास

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही हैं, जिसके तहत ऐसे लोगों का आवास बनाया जा रहा हैं जिनका मकान जर्जर हो चुका हैं. वहीं मंडला जिले में एक परिवार है जो चार दीवार वाले खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. जहां प्रशासन अपनी दलीलें दे रहा हैं.

किल कोरोना अभियान के तहत गैस पीड़ित बस्तियों का हो रहा सघन सर्वे

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक जुलाई से पूरे प्रदेश में शुरू किए गए किल कोरोना अभियान के तहत राजधानी भोपाल में भी बड़े पैमाने पर सर्वे किया जा रहा है. चूंकि राजधानी भोपाल में करीब 35 साल पहले हुए गैस हादसे के पीड़ितों को कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है. इसलिए अब इस अभियान के तहत शहर की गैस पीड़ित बस्तियों में सघन सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details