शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, सीएम शिवराज-कमलनाथ समेत दूसरे नेताओं ने की स्वस्थ होने की कामना
मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में उन्हें देर रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. जिसके बाद सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ समेत दूसरे नेताओं ने उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है. पढ़िए पूरी खबर...
कोरोना संकट: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में किया गया बदलाव, अलंकरण कार्यक्रम भी स्थगित
कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किए गए हैं. एक तरफ जहां अतिथियों की संख्या सीमित कर दी गई है, तो वहीं अलंकरण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है.
दमोह जिला अस्पताल से कोरोना मरीज फरार, ATM ब्लास्ट कांड का है सरगना
एटीएम ब्लास्ट कांड का मुख्य आरोपी देवेंद्र पटेल जिला अस्पताल से देर रात फरार हो गया है, कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे यहां भर्ती किया गया था. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप का माहौल है.
जन्माष्टमी पर सजाया गया उज्जैन का सांदीपनि आश्रम, श्री कृष्ण ने यहीं ग्रहण की थी शिक्षा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में मंदिर को सजाया गया है. रात 12 बजे भगवान कृष्ण की आरती के बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.
इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब तक 8900 पॉजिटिव, 336 की मौत
मध्यप्रदेश में सोमवार को 866 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 39891 हो गई है. इंदौर में अब तक 8900 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि जिले में अब तक 336 मरीज संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर...