मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP TOP 10@ 1PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - big news of madhya pradesh

MP TOP 10@ 1PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

MP TOP 10@ 1PM
अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 11, 2020, 12:57 PM IST

शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, सीएम शिवराज-कमलनाथ समेत दूसरे नेताओं ने की स्वस्थ होने की कामना

मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में उन्हें देर रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. जिसके बाद सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ समेत दूसरे नेताओं ने उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है. पढ़िए पूरी खबर...

कोरोना संकट: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में किया गया बदलाव, अलंकरण कार्यक्रम भी स्थगित

कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किए गए हैं. एक तरफ जहां अतिथियों की संख्या सीमित कर दी गई है, तो वहीं अलंकरण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है.

दमोह जिला अस्पताल से कोरोना मरीज फरार, ATM ब्लास्ट कांड का है सरगना

एटीएम ब्लास्ट कांड का मुख्य आरोपी देवेंद्र पटेल जिला अस्पताल से देर रात फरार हो गया है, कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे यहां भर्ती किया गया था. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप का माहौल है.

जन्माष्टमी पर सजाया गया उज्जैन का सांदीपनि आश्रम, श्री कृष्ण ने यहीं ग्रहण की थी शिक्षा

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में मंदिर को सजाया गया है. रात 12 बजे भगवान कृष्ण की आरती के बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.

इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब तक 8900 पॉजिटिव, 336 की मौत

मध्यप्रदेश में सोमवार को 866 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 39891 हो गई है. इंदौर में अब तक 8900 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि जिले में अब तक 336 मरीज संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर...

लॉकडाउन में खत्म हुए करोड़ों रोजगार, व्यापारियों को 40 से 50 हजार करोड़ का हुआ नुकसान

कर्फ्यू और लंबे लॉकडाउन के बाद भारत में 12 से 14 करोड़ रोजगार खत्म हो चुके हैं, वहीं रोजगार उपलब्ध कराने वाले उद्योग सेक्टर को ही 40 से 50 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है.

आबकारी आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र, कहा- ऑनलाइन मदिरा परमिट में न करें परिवर्तन

आबकारी आयुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टरों के लिए एक आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने ऑनलाइन मदिरा परमिट में किसी भी स्थिति में अंकित जानकारी को परिवर्तित नहीं करने की बात कही है. पढ़िए पूरी खबर.

शराब बिक्री को लेकर प्रदेश में राजनीति, अब एमआरपी से महंगी शराब बेचने पर होगी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई

कांग्रेस के विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद प्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने अधिकारियों को किसी भी शराब ठेकेदार के द्वारा अधिक मूल्य पर शराब बेचने के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पाकिस्तान से भारत लाई गई गीता के माता-पिता को खोजने में जुटी इंदौर पुलिस

पकिस्तान से लाई गई गीता इंदौर के साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ज्ञानेंद्र पुरोहित के आनंद मूक बधिर संस्थान में रह रही हैं. गीता के परिवार का पता लगाने के लिए इंदौर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और इसी के चलते इंदौर डीआईजी ने ज्ञानेंद्र पुरोहित के साथ मुलाकात की है.

शहर खुलने के बाद भी बंद हैं धार्मिक स्थल, जनप्रतिनिधियों ने कोरोना को बताया वजह

अनलॉक के बाद भी इंदौर में धार्मिक स्थलों को खोले जाने के लिए अभी तक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन पूरा शहर खुलने के बाद धार्मिक स्थलों को खोले जाने की भी मांग उठने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details