मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कर्मचारी से 1 लाख रुपए की लूट, दोनों आरोपी फरार

राजधानी के गोविंदपुरा क्षेत्र में बिजली कंपनी के ऑफिस में लाइनमैन के पद पर कार्यरत एक बिजली कर्मचारी से दो आरोपियों ने 1 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दोनों आरोपी फरार

By

Published : Sep 26, 2019, 12:01 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:24 PM IST

भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा क्षेत्र में एक बिजली कर्मचारी के साथ 1 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है, जिसमें एक बिजली कर्मचारी बैंक से पैसे निकालकर बाहर निकल रहा था, तभी आरोपियों ने उससे पैसे छीन लिए, लेकिन जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाता, तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे.

बिजली कर्मचारी से 1 लाख रुपए की लूट

वहीं इस मामले की शिकायत कर्मचारी ने गोविंदपुरा थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गए हैं. सीसीटीवी फुटेज सभी जगह वायरल किए गए हैं, ताकि आरोपियों की पहचान जल्द हो सके.

गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार राजधानी के सेमरा स्थित पुरुषोत्तम नगर में रहने वाले कमल सिंह मेवाडा इंद्रपुरी में बिजली कंपनी के ऑफिस में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं. कमल सिंह देर शाम गोविंदपुरा क्षेत्र स्थित सुकृति लाइन में बने एसबीआई की शाखा में कुछ पैसे निकालने के लिए गए थे और उन्होंने बैंक से करीब एक लाख रुपए निकाले. साथ ही उन्होंने बैंक में ही यह पूरा पैसा गिनने के बाद एक बैग में रख लिया, लेकिन जैसे ही कमल सिंह बैंक के गेट से बाहर निकले, तभी पीछे-पीछे आए एक युवक ने कमल सिंह के हाथ में रखा बैग छीन लिया और सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर पहले से तैयार खड़े युवक के साथ भाग निकला.

बताया जा रहा है कि कमल सिंह ने यह रुपए अपनी पत्नी के इलाज, मकान निर्माण और ठेकेदार को देने के लिए निकाले थे. दो आरोपियों में से एक युवक बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. वह कमल का पीछा कर रहा था और बैंक के अंदर भी गया था. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details