मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से नाराज पति बना 'वीरू', टॉवर पर चढ़कर जताई नाराजगी - पुलिस

भिंड में एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. युवक पत्नी की किसी बात से नाराज होकर टॉवर पर चढ़ा था.

युवक चढ़ा टॉवर पर

By

Published : Jun 22, 2019, 11:49 PM IST

भिंड। मौ थाना इलाके में पत्नी से नाराज होकर पति शोले का वीरू बनकर टॉवर पर चढ़ गया. जहां कड़ी मशक्कत और पुलिस की समझाइश के बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा.


दरअसल भिंड के मौ थाना क्षेत्र के ईश्वरगढ़ गांव में एक युवक पत्नी से नाराज होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. जिसके बाद टॉवर के आसपास लोगों की भीड़ लग गई. वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से बात की, तो पता चला कि वह पत्नी से नाराज होकर वहां चढ़ा है.

युवक चढ़ा टॉवर पर


युवक ने बताया कि उसने पत्नी से कुछ काम करने को कहा जो उसने नहीं किया. इस बात से नाराज होकर पति टॉवर पर चढ़ गया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद उसकी नाराजगी खत्म हुई. जिसके बाद उसे टॉवर से नीचे उतार लिया गया और उसे पत्नी से मिलवाया गया. बता दें यह पूरा हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 1 घंटे तक चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details