मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के बेटे को प्रेमी ने मारी गोली, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश - आरोपी मौके से फरार

भिंड में एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के सात साल के बेटे को गोली मार दी. जिसे गम्भीर हालात में ग्वालियर रेफर किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

प्रेमिका के बेटे को प्रेमी ने मारी गोली

By

Published : Aug 4, 2019, 8:20 PM IST

भिण्ड। जिले में एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के सात साल के बेटे को गोली मार दी. जिसे गम्भीर हालात में ग्वालियर रेफर किया गया. वहीं आरोपी मौके से हवाई फायर करते हुये फरार हो गया जबकि उसके एक साथी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

प्रेमिका के बेटे को प्रेमी ने मारी गोली

मेहगांव थाना इलाके के कोंहार गांव की रहने वाली एक महिला के पति का दो साल पहले देहांत हो गया था. महिला को मेहगांव इलाके के आदतन अपराधी से प्यार हो गया और उसके साथ रहने लगी लेकिन कुछ दिन पहले दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गया और वह अपने घर कोंहार आकर रहने लगी. आरोपी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और उसको जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा. महिला और उसके परिजनों ने जब विरोध किया तो प्रेमी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे एक गोली महिला के बेटे को लग गई.


आरोपी फायर करते हुये मौके से फरार हो गया और उसके साथ आये एक अन्य युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. गम्भीर रूप से घायल महिला के बेटे को मेहगांव में प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ग्वालियर रेफर कर दिया है जहां उसकी हालात गम्भीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details