मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में युवक की गोली मारकर हत्या, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था विवाद - नयागांव थाना क्षेत्र

क्रिकेट खेलने के दौरान हुई कहासुनी का मामला इतना बढ़ गया कि एक युवक को गोली मार दी गई. घटना के इलाके में दशहत का माहौल है.

युवक की मौत

By

Published : Oct 11, 2019, 3:20 AM IST

भिंड। नयागांव थाना क्षेत्र के कोट गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगते ही युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवक की गोली मारकर हत्या
क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया गया. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय बृजेंद्र शर्मा पड़ोस के कुछ साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई. हालांकि उस वक्त के लिए दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हुआ. बृजेंद्र और उसके भाई रमेश शर्मा के बीच शाम को हुए झगड़े पर चर्चा हुई. जिसके बाद दोनों भाई दूसरे पक्ष को समझाने गए इस दौरान बृजेंद्र शर्मा को एक युवक ने गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. नयागांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details