मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिला युवक - Orai State Highway-2

भिंड के मिहोना थाना क्षेत्र के उरई स्टेट हाइवे-2 पर सड़क किनारे बेहोशी मिला युवक मिला. बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने उसे लड्डू में बेहोशी की दवा मिलाकर खिला दी थी.

Youth found on roadside in unconscious condition
बेहोशी हालत में रोड किनारे मिला युवक

By

Published : Feb 2, 2021, 6:21 PM IST

भिंड।जिले के मिहोना थाना क्षेत्र के उरई स्टेट हाइवे-2 सड़क किनारे बेहोशी हालत में एक युवक मिला. युवक की शिन्खात असवार थाना क्षेत्र के लोटमपुरा निवासी युवक श्याम सिंह के रूप में की गई है.

युवक को बेहोश देखकर ग्रामीणों ने डायल 100 से मिहोना थाने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को मिहोना स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करावाया. परिजनों ने बताया कि कल श्याम सिंह ट्रैक्टर से ईंट लेकर दतिया जिले के इंदरगढ़ गया था. तभी रास्ते में दो बाइक सवार युवक मिले और श्याम से मदद मांगने लगे. जिसके बाद बाइक सवार लगातार उसका पीछा कर रहे थे.

पीड़ित के लहार जाने के दौरान रास्ते में दोनों युवकों ने उसे प्रसाद में लड्डू दिए. जिसे खाने के बाद श्याम बेहोश हो गया. आरोपियों ने युवक को सड़क किनारे छोड़ दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details