भिंड। जिलेभर में सैनिक स्कूल को लेकर जनता का विरोध जोर पकड़ रहा है, जहां सैनिक स्कूल की मंजूरी कराने के लिए युवाओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. युवाओं की मांग है कि अगर सैनिक स्कूल मालनपुर की जगह जिला मुख्यालय के आसपास नहीं खोला गया, तो वह जल्द बड़ा आंदोलन करेंगे. साथ ही ग्वालियर में आयोजित होने वाले बीजेपी के सदस्यता सम्मेलन में शामिल होने आ रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन भी सौंपेंगे.
सैनिकों की भूमि माने जाने वाले जिले में लंबे समय से स्कूल खोले जाने की मांग की जा रही थी, जिसे हाल ही में मंजूर करते हुए चंबल क्षेत्र के मालनपुर कस्बे में बनाने का फैसला लिया गया. करीब 21 एकड़ भूमि में 100 करोड़ रुपये की लागत से सैनिक स्कूल बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन जिला मुख्यालय पर युवाओं ने जमकर विरोध किया.