भिंड। शहर के रौन थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने दिनदहाड़े एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामले की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है. मारपीट की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लात-घूसों से युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दिनदहाड़े युवक की पिटाई से सनसनी, CCTV में कैद हुई तस्वीरें - भिंड युवक दिनदहाड़े पिटाई
भिंड में आरोपियों ने दिनदहाड़े एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामले की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित एक दुकान पर काम करता है, जहां आरोपी सिगरेट खरीदने गए थे. इस दौरान आरोपियों ने युवक से उधार में सामन देने को कहा, लेकिन युवक ने मना कर दिया. इस बात से गुस्साए आरोपियों ने बीच सड़क में दिनदहाड़े युवक की पिटाई कर दी.
इस दौरान कुछ लोगों ने युवक को बचाने की भी कोशिश की. लेकिन आरोपियों ने किसी की नहीं सुनी. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.