भिंड।इस गर्मी के मौसम में तालाब और नहर सूखे हुए हैं. इसके चलते युवा समाजसेवियों की एक अच्छी पहल सामने आई है. जिले के मिहोना में युवा समाजसेवियों द्वारा पक्षियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था की जा रही है, युवा समाजसेवियों द्वारा गांव-गांव जाकर पक्षियों के पानी पीने की व्यवस्था की जा रही है.
युवाओं ने गांव-गांव जाकर पक्षियों के पानी पीने के लिए पेड़ों पर लटकाए चकोर - नहर
भिंड जिले के युवा समाजसेवियों द्वारा गांव-गांव जाकर वहां के पेड़ों पर पक्षियों के पानी पीने के लिए चकोर टांगे गए हैं, जिससे पक्षियों को आसानी से पानी मिल सके.
पेड़ों पर लटकाए चकोर
युवाओं ने गांव में जाकर पेड़ों पर पानी भरकर टांगने की व्यवस्था की है और ग्रामीणों को संदेश दिया है कि पक्षी को पानी पीने की व्यवस्था की गई है इसमें बराबर समय पर पानी भरते रहें, जिससे कि पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी पीने में आसानी होगी, क्योंकि गांव के तालाब और नहर सूखे हुए हैं.