भिंड। जिले में शुक्रवार रात घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले युवक की लोगों ने जमकर पिटाई की. लोगों ने उसकी रस्सी से बांधकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. भीड़ में मौजूद एक शख्स ने युवक की पिटाई का वीडियो भी बनाया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
घर में घुसकर छेड़खानी करने वाले आरोपी की धुनाई, वीडियो वायरल - पेड़ से बांधकर की पिटाई
भिंड जिले में घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पेड़ से बांधकर लोगों ने जमकर पीटा. युवक की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
दरअसल गोरमी इलाके में बसे सिलोली गांव में शुक्रवार रात एक युवक गांव के कुशवाह परिवार के घर मे घुस गया और घर की महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगा. छेड़छाड़ का विरोध करते हुए महिलाओं ने शोर मचाया और परिवार के साथ ही गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए. जिसके बाद लोगों ने युवक की रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर लिया है.