भिंड। गोहद पुलिस थाने में सुरेंद्र सिंह कुशवाह नाम के शख्स ने 6 नवंबर को अपने बेटे संदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सुरेंद्र ने जानकारी दी थी कि वह घर से गया और फिर वापस नहीं लौटा. जिसके बाद 8 नवंबर को पीड़ित पिता के पास एक फोन आया जिसमें उसे बताया गया कि उसका बेटा अपहरणकर्ताओं के पास है. उसकी सलामती के लिए ढाई लाख रुपए देने होंगे. पिता ने फोन कॉल की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि अपहरणकर्ता उसी का बेटा है. उसने प्रमिका के खर्चे उठाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची.
पुलिस ने युवक को ग्वालियर से किया बरामद
पीड़ित द्वारा अपहरण और फिरौती की बात सामने आते ही पुलिस ऐक्शन में आ गई. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी. जिसके बाद सामने आए साक्ष्यों के आधार पर किडनैप हुए युवक संदीप के ग्वालियर में होने की जानकारी मिली. मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस ने संदिप को ट्रैक कर बरामद किया. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने संदिप को हिरासत में ले लिया है.
भोपाल अस्पताल हादसे में बढ़ सकता है बच्चों की मौत का आंकड़ा! कुछ बच्चों की हालत गंभीर