भिंड।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत के हर व्यक्ति के लिए बहुत ही ख़ास योजना है. क्योंकि यह योजना सिर्फ़ हितग्राही नहीं, बल्कि उसके परिवार का भविष्य भी सुरक्षित कर रही है. इस योजना के तहत सभी बैंक खाताधारक जिनकी उम्र 18 से 70 वर्ष है. उनका वार्षिक 20 रुपये प्रीमियम में दुर्घटना मृत्यु पर 2 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाता है. दुर्घटना में आंशिक दिव्यांगता होने पर 1 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा शामिल है. इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम में दो लाख का सुरक्षा बीमा किया जाता है.
कैंप भी लगेंगे :प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना उन सभी बैंक खाताधारकों के लिए है जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष है. इसके लिए 30 जून तक फार्म भरे जाएंगे. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रताप सिंह के अनुसार भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जन सुरक्षा अभियान के तहत 30 जून 2023 तक जिले के सभी बैंकों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लोगों का बीमा किया जाना है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों का बीमा अभी तक नहीं हुआ है, वे सभी आमजन आने वाली 30 जून 2023 तक नजदीकी संबंधित बैंक शाखा में जाकर एवं आयोजित कैम्पों में जाकर फार्म भरें.