मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गजब MP, अजब भिंड: महिला को एक साथ लगा दिए वैक्सीन के दो डोज

भिंड जिले में महिला को Corona Vaccine के दो डोज एक साथ लगने का मामला सामने आया है. महिला ने नर्स पर मोबाइल में ध्यान होने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि नर्स वैक्सीन का तीसरा डोज भी लगा रही थी, लेकिन रोकने पर वह रुक गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग इन आरोपों को निराधार बता रहा है.

Negligence regarding vaccination in Bhind
भिंड में वैक्सीनेशन को लेकर लापरवाही

By

Published : Jun 10, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 7:01 PM IST

भिंड।कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित करने के लिए देश भर में vaccination का काम तेजी से चल रहा है. लेकिन vaccination जैसे गंभीर काम को लेकर भी लापरवाहियां सामने आ रही हैं. भिंड के विक्रमपुरा में भी स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां टीकाकरण केंद्र पर Corona Vaccine लगवाने गई एक महिला ने आरोप लगाया है कि नर्स ने लापरवाही पूर्वक उसे एक के बाद एक दो डोज लगा दिए और बेसुध होकर तीसरा टीका भी लगाने वाली थी. इस मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इस तरह के किसी भी मामले से इनकार कर रहे हैं.

महिला को एक साथ लगा दिए वैक्सीन के दो डोज
  • गलती मानने की बजाए कर रहे बहसबाजी

मामला भिंड शहर से लगे विक्रमपुरा टीकाकरण केंद्र का है. जहां वैक्सीन लगवाकर आई प्रियंका देवी ने बताया कि वह 9 जून को अपनी ननंद के साथ पहली बार टीकाकरण के लिए गई थी. अपना नंबर आने पर वे नर्स के पास पहुंची. नर्स फोन पर बातचीत के रही थी. उसने पहले एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद नर्स ने फोन पर बात करते हुए दूसरा इंजेक्शन भी लगा दिया. लेकिन जब फोन पर बात करते हुए नर्स ने तीसरा इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया, तो प्रियंका ने उसे पूछा कि तीसरा इंजेक्शन क्यूं लगा रही हैं. इस बात पर नर्स यह कहते हुए बहस करने लगी कि उसने सिर्फ एक ही डोज़ लगाया है. महिला के कंधे पर भी 3 बार सिरिंज के निशान है.

महिला के कंधे पर सिरिंज के तीन निशान

कलेक्टर की व्यापारियों को चेतावनी- सभी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के बाद ही कर सकेंगे व्यापार

  • मोबाइल पर बात कर रही थी नर्स

पीड़ित महिला से पूछने पर उसने बताया कि उसे इस बात की जानकारी है कि वैक्सीन के दो डोज लगते हैं, लेकिन अलग-अलग दिन लगते है यह नहीं पता था. इसलिए शुरू में लगे दो डोज के इंजेक्शन पर उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन जब तीसरा डोज लगाया जाने लगा, तो उसे अजीब लगा और उसने नर्स को टोका था. महिला का आरोप है कि फोन पर बात करने की वजह से ही नर्स का ध्यान भटका हुआ था.

  • मामूली साइड इफेक्ट के अलावा हालत स्थिर

दोनों डोज लगने के बाद पीड़ित महिला कुछ देर टीकाकरण केंद्र पर ही रुकी और उसके बाद वापस घर आ गई. महिला का कहना है कि वैसे तो उसकी तबियत ठीक है, लेकिन वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद से उसे भूख नहीं लग रही है. लगातार चक्कर आ रहे हैं और आंखें भारी हो रही है. इन मामूली साइड इफेक्ट्स के अलावा उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

प्रशासन की मुहिम लाई रंग, दादर ग्राम में Mass Vaccination, 500 से ज्यादा लोग पहुंचे

  • स्वास्थ्य विभाग ने आरोपों को नकारा

वहीं पूरे मामले पर जब सीएमएचओ डॉक्टर अजीत मिश्रा से सवाल किया गया, तो उन्होंने इस आरोप को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि हर टीकाकरण केंद्र पर प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा ही वैक्सिनेशन का काम किया जा रहा है, ऐसे में इतनी बड़ी गलती की गुंजाइश ही नहीं है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details