भिंड।कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित करने के लिए देश भर में vaccination का काम तेजी से चल रहा है. लेकिन vaccination जैसे गंभीर काम को लेकर भी लापरवाहियां सामने आ रही हैं. भिंड के विक्रमपुरा में भी स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां टीकाकरण केंद्र पर Corona Vaccine लगवाने गई एक महिला ने आरोप लगाया है कि नर्स ने लापरवाही पूर्वक उसे एक के बाद एक दो डोज लगा दिए और बेसुध होकर तीसरा टीका भी लगाने वाली थी. इस मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इस तरह के किसी भी मामले से इनकार कर रहे हैं.
- गलती मानने की बजाए कर रहे बहसबाजी
मामला भिंड शहर से लगे विक्रमपुरा टीकाकरण केंद्र का है. जहां वैक्सीन लगवाकर आई प्रियंका देवी ने बताया कि वह 9 जून को अपनी ननंद के साथ पहली बार टीकाकरण के लिए गई थी. अपना नंबर आने पर वे नर्स के पास पहुंची. नर्स फोन पर बातचीत के रही थी. उसने पहले एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद नर्स ने फोन पर बात करते हुए दूसरा इंजेक्शन भी लगा दिया. लेकिन जब फोन पर बात करते हुए नर्स ने तीसरा इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया, तो प्रियंका ने उसे पूछा कि तीसरा इंजेक्शन क्यूं लगा रही हैं. इस बात पर नर्स यह कहते हुए बहस करने लगी कि उसने सिर्फ एक ही डोज़ लगाया है. महिला के कंधे पर भी 3 बार सिरिंज के निशान है.
कलेक्टर की व्यापारियों को चेतावनी- सभी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के बाद ही कर सकेंगे व्यापार
- मोबाइल पर बात कर रही थी नर्स