भिंड। जिले में एक महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है, महिला का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद से उसके साथ मारपीट करता रहा है. आज भी उसने गुस्से में पत्नी के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हाथ की नस काट कर जान से मारने की कोशिश की. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जबकि महिला के पति ने आरोपों को निराधार बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल में भर्ती, पति पर जान से मारने का लगाया आरोप - Domestic violence
भिंड। जिले में एक महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है, महिला का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद से कई बार मारपीट करता रहा है. आज भी उसने गुस्से में पत्नी के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हाथ की नस काट कर जान से मारने की कोशिश की है.
ये है पूरा मामला
दर्शन देहात थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव में 5 साल पहले राखी की शादी भूप सिंह जाटव के साथ हुई थी, आज उसकी पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसके हाथ में गहरी चोट लगी थी. महिला ने बताया कि उसके पति अक्सर मारपीट करते हैं. उसकी सास और पति मिलकर उसे परेशान करते थे. पिछले कई दिनों से उसकी तबीयत खराब थी और पति से बार-बार कहने पर भी उसका इलाज नहीं करवा रहे थे. आज जब बार-बार डॉक्टर को दिखाने को कहा तो गुस्से में पति ने पहले मारपीट की और फिर धारदार हथियार से हाथ की नस काट कर जान से मारने की कोशिश की. महिला ने बताया कि अगर मौके पर पुलिस न पहुंचती तो सब मिलकर जान से मार चुके होते. वहीं मामले को लेकर पीड़िता के पति ने आरोपों को झूठा बताया है.