भिण्ड।जिले के लहार सिविल अस्पताल में एक महिला ने चार बच्चियों को जन्म दिया. चारों बच्चियों का जन्म बारी-बारी से दो घंटे में हुआ. लेकिन एक घंटे बाद चार बेटियो की मौत हो गई. जिससे परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. बच्चियों की मौत का कारण उनके वजन में कमी होना बताया जा रहा है. फिलहाल महिला की तबीयत सही है.
प्रसूता ने दो घंटे में चार बेटियों को दिया जन्म, एक घंटे बाद चारों की मौत - death of baby due to weight loss
भिण्ड जिले के लहार सिविल अस्पताल में एक महिला ने दो घंटे में चार बच्चियों को जन्म दिया. लेकिन एक घंटे बाद चारों बेटियों की मौत हो गई. जिससे परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. बच्चियों की मौत का कारण उनके वजन में कमी होना बताया जा रहा है.
बच्चियों की मां रिंकी बघेल कुम्हरौल गांव की रहने वाली हैं, जिनकी शादी उत्तर प्रदेश के रौरा में हुई है. लॉकडाउन के चलते वो पिछले दो महीने से अपने मायके में रह रही थीं. इसी बीच शनिवार की शाम उन्हें प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद परिजन उन्हें लहार के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां रविवार की रात लगभग 1 बजे उनकी डिलीविरी हुई. 1 बजे पहली बच्ची का जन्म हुआ. उसके डेढ़ घंटे बाद रात में 2:30 बजे दूसरी बच्ची और फिर 3 बजे तीसरी और 3.10 बजे चौथी बच्ची का जन्म हुआ. इस तरह महिला ने दो घंटे में चार बच्चियों को जन्म दिया. लेकिन एक घंटे बाद सुबह चार बजे चारों नवजात बच्चियों की मौत हो गई. महिला की हालत सही बताई जा रही है. लेकिन अपने पेट में नौ महीने तक चार-चार बच्चियों को पालने वाली मां अपनी बच्चियों को खोकर सदमें में है.