मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम - lahar latest news

भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र में एक महिला की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Woman collided with unknown vehicle
अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर

By

Published : Aug 18, 2020, 3:29 PM IST

भिंड।लहार थाना क्षेत्र में एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चाचीपुरा निवासी मृतक महिला शशि दोहरे अपने पति की मौत के बाद विक्षिप्त हो गई थी और अलग-अलग जगह मंदिरों पर घूमा करती थी. मंगलवार सुबह महिला लहार अजनार रोड पर पैदल आ रही थी, तभी ये हादसा हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, जिले में अवैध रेत के परिवहन करने वाले वाहन अंधाधुन रोड पर चल रहे हैं, जो लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन इन वाहनों पर रोक नहीं लगा पा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को भी हादसा हो गया, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है, इसके अलावा आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details