भिंड।जिले के फूफ थाना अंतर्गत रानी विरगंवा गाँव से शनिवार दोपहर एक 22 वर्षीय महिला कांच पीकर गम्भीर हालत में ज़िला अस्पताल पहुँची. अस्पताल चौकी स्टाफ़ द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए महिला के बयान दर्ज कराए. महिला और उसके पति ने एक- दूसरे पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. हालत गम्भीर होने के चलते महिला को प्राथमिक उपचार के बाद किया ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
महिला ने पति पर लगाए आरोप :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रीति कुशवाह ने पुलिस को बताया है कि पति पान सिंह ने कलह के चलते शनिवार दोपहर पिटाई करने के बाद ग़ुस्से में उसे कांच पीसकर पिला दिया. जिससे हालत गंभीर हो गई. उसकी हालत के लिए उसने पति को ज़िम्मेदार ठहराया है. वहीं, पति का आरोप है कि पत्नी ने पहले मेरे सिर में बोतल मारी फिर खुद काँच चबा गयी. पति पान सिंह ने पुलिस को दर्ज़ कराये बयान में बताया कि उसका प्रीति से उसका विवाह 6 साल पहले हुआ था.