मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Domestic Dispute : घरेलू कलह में कांच पीने से महिला की हालत गंभीर. पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप - पति पत्नी ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

घरेलू कलह में एक महिला की कांच पीने से हालत गंभीर हो गई. उसे ग्वालियर रेफर किया गया है. पत्नी का आरोप है कि पति ने पीसकर उसे कांच पिलाया. वहीं पति का कहना है कि विवाद के बाद पत्नी ने खुद कांच फोड़कर पी लिया. (Woman condition critical after drinking glass) (Husband and wife accuse each other)

Woman condition critical after drinking glass
घरेलू कलह में कांच पीने से महिला की हालत गंभीर

By

Published : May 28, 2022, 6:46 PM IST

भिंड।जिले के फूफ थाना अंतर्गत रानी विरगंवा गाँव से शनिवार दोपहर एक 22 वर्षीय महिला कांच पीकर गम्भीर हालत में ज़िला अस्पताल पहुँची. अस्पताल चौकी स्टाफ़ द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए महिला के बयान दर्ज कराए. महिला और उसके पति ने एक- दूसरे पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. हालत गम्भीर होने के चलते महिला को प्राथमिक उपचार के बाद किया ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

महिला ने पति पर लगाए आरोप :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रीति कुशवाह ने पुलिस को बताया है कि पति पान सिंह ने कलह के चलते शनिवार दोपहर पिटाई करने के बाद ग़ुस्से में उसे कांच पीसकर पिला दिया. जिससे हालत गंभीर हो गई. उसकी हालत के लिए उसने पति को ज़िम्मेदार ठहराया है. वहीं, पति का आरोप है कि पत्नी ने पहले मेरे सिर में बोतल मारी फिर खुद काँच चबा गयी. पति पान सिंह ने पुलिस को दर्ज़ कराये बयान में बताया कि उसका प्रीति से उसका विवाह 6 साल पहले हुआ था.

Love Jihad In Indore : इंदौर में लव जेहाद का एक और मामला, युवती घर से गहने लेकर भागी, अकोला में शादी का आवेदन

पति ने पत्नी पर लगाए आरोप :पति ने बताया कि उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन पारिवारिक कलह और आपसी झगड़े के कारण प्रीति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. उसने बोतल उठाकर पहले पति के सिर मे मारी. उसके बाद टूटा हुआ बोतल का कांच चबाकर गटक लिया है. पत्नी की इस हरकत के चलते उसकी हालत गंभीर हो गई है. पुलिस ने दोनों पति पत्नी के बयान दर्ज कर लिए है. मामले में कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है, इस बात की तफ़्तीश में पुलिस जुट गयी है. (Woman condition critical after drinking glass) (Husband and wife accuse each other)

ABOUT THE AUTHOR

...view details