भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. हाड़कंपाती सर्दी ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, कड़ाके की ठंड ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.
सफेद चादर में लिपटा भिंड, 2 डिग्री तापमान में घरों में दुबके लोग - सर्दी का सितम
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है, कड़ाके की ठंड ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है.
भिंड जिले में सर्दी का सितम
ये भी पढे़ें:- कोहरे के बाद बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, ठंड का सितम झेल रहे लोग
हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है. घर के बाहर लोगों को आग ही एकमात्र सहारा है. ठंड के चलते जिला प्रशासन ने चार जनवरी तक के लिए 12वीं तक के स्कूल में छुट्टी घोषित कर दिया है, जबकि प्रशासन ने भी ठंड से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है, लोग जैसे-तैसे कड़ाके की ठंड से मुकाबला कर रहे हैं.