भिंड।मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य 4 अप्रैल से शुरू हो रहा है. केवल एक दिन शेष बचा है, जिसे देखते हुए भिंड जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. किसानों को यदि अपना गेहूं बेचना है उन्हें स्लॉट बुकिंग जल्द करानी होगी. जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेष पाण्डे ने बताया कि किसान जल्द स्लाट बुकिंग करा लें, जिससे गेंहू विक्रय के समय किसी तरह की असुविधा न हो.
ऑनलाइन स्लाट बुकिंग की व्यवस्था :गेहूं विक्रय के लिये कृषकों द्वारा एम.पी.ऑनलाइन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्र, इन्टरनेट कैफे, उपार्जन केन्द्र से ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करने की व्यवस्था की गयी है. जिला अपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसान खुद के मोबाइल, ग्राम पंचायत, उपार्जन केन्द्र पर भी निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करवा सकते है. ऑनलाइन बुकिंग स्थान पर प्रति स्लॉट बुकिंग का 10 रुपये चार्ज तय किया गया है. गेंहू उपार्जन केन्द्र प्रभारी, ओपरेटरों को भी निर्देश दिये है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को सूचित कर तत्काल स्लॉट बुकिंग करवाएं.
समस्याओं के निराकरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त:कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने खाद्य नागरिक अपूर्ति उपभोक्ता सरंक्षण भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों को लेकर कहा कि विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों से 4 अप्रैल से 16 मई तक गेहूं का उपार्जन किया जाएगा. गेंहू उपार्जन संबंधी सभी विषयों के निराकण के लिए अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है.
टेक्निकल टीम का गठन:गेहूं उपार्जन के वक्त अकसर तकनीकी समस्याएं आ जाती हैं. जिसे देखते हुए कलेक्टर ने जिला सूचना विज्ञान अधिकरी के नेतृत्व में तकनीकि दल का गठन भी किया है. जिसमें जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल मीणा, जिला ई गर्वनेस मैनेजर सौरभ उपाध्याय, खाद्य कार्यालय के जिला परियोजना प्रबन्धक सौरभ जैन और एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवकुमार शर्मा को शामिल किया गया है.यह तकनीकी दल उपार्जन में किसानों को आने वाली समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगा.