मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

4 अप्रैल से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, भिंड में प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम, बाहरी राज्यों के किसानों को नहीं मिलेगा प्रवेश - एमपी हिंदी न्यूज

मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 4 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो 16 मई तक चलेगी. किसानों को गेहूं बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग कराना होगा. भिंड जिले में प्रशासन ने समस्याओं के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी ​नियुक्त किया है. वहीं अंतरराज्यीय सीमावर्ती नाकों पर दल नियुक्त किया है जो दूसरे राज्यों से माल बेचने आ रहे वाहनों को प्रवेश नहीं करने देंगे. (Wheat purchase from April 4 in mp)

Wheat purchase from April 4
भिंड में गेहूं की खरीदी

By

Published : Apr 3, 2022, 2:04 PM IST

भिंड।मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य 4 अप्रैल से शुरू हो रहा है. केवल एक दिन शेष बचा है, जिसे देखते हुए भिंड जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. किसानों को यदि अपना गेहूं बेचना है उन्हें स्लॉट बुकिंग जल्द करानी होगी. जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेष पाण्डे ने बताया कि किसान जल्द स्लाट बुकिंग करा लें, जिससे गेंहू विक्रय के समय किसी तरह की असुविधा न हो.

ऑनलाइन स्लाट बुकिंग की व्यवस्था :गेहूं विक्रय के लिये कृषकों द्वारा एम.पी.ऑनलाइन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्र, इन्टरनेट कैफे, उपार्जन केन्द्र से ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करने की व्यवस्था की गयी है. जिला अपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसान खुद के मोबाइल, ग्राम पंचायत, उपार्जन केन्द्र पर भी निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करवा सकते है. ऑनलाइन बुकिंग स्थान पर प्रति स्लॉट बुकिंग का 10 रुपये चार्ज तय किया गया है. गेंहू उपार्जन केन्द्र प्रभारी, ओपरेटरों को भी निर्देश दिये है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को सूचित कर तत्काल स्लॉट बुकिंग करवाएं.

समस्याओं के निराकरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त:कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने खाद्य नागरिक अपूर्ति उपभोक्ता सरंक्षण भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों को लेकर कहा कि विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों से 4 अप्रैल से 16 मई तक गेहूं का उपार्जन किया जाएगा. गेंहू उपार्जन संबंधी सभी विषयों के निराकण के लिए अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है.

टेक्निकल टीम का गठन:गेहूं उपार्जन के वक्त अकसर तकनीकी समस्याएं आ जाती हैं. जिसे देखते हुए कलेक्टर ने जिला सूचना विज्ञान अधिकरी के नेतृत्व में तकनीकि दल का गठन भी किया है. जिसमें जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल मीणा, जिला ई गर्वनेस मैनेजर सौरभ उपाध्याय, खाद्य कार्यालय के जिला परियोजना प्रबन्धक सौरभ जैन और एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवकुमार शर्मा को शामिल किया गया है.यह तकनीकी दल उपार्जन में किसानों को आने वाली समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगा.

MP Fuel Price Today: लगातार आज 12 वें दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, जानिए क्या हैं नये रेट

कलेक्टर ने जिला कोषालय का किया निरीक्षण:सभी व्यवस्थाओं के साथ भिंड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला कोषालय पहुंचकर डबल लोक का जायजा किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. निरीक्षण के समय सहायक कोषालय अधिकारी एवं कोषालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

अंतरराज्यीय सीमावर्ती नाकों पर दल तैनात:गेंहु खरीदी के दौरान कई बार सीमावर्ती राज्यों से भी किसान अपनी फसल बेचने पहुंच जाते हैं. जिसकी वजह से सरकार को नुकसान होता है. इसे देखते हुए कलेक्टर ने प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए अंतरराज्यीय सीमावर्ती नाकों पर दल नियुक्त किया है. दल फूप-इटावा बरई पुल, पांडरी- हनुमंत पुरा मार्ग उमरी नाका, रावतपुरा- नदी पुरा मार्ग और असनेहट गोपालपुरा मार्ग पर तैनात रहेगा. इस दौरान दूसरे राज्यों से माल बेचने आ रहे वाहनों को एंट्री नहीं करने देंगे.

(Wheat purchase from April 4 in mp)

ABOUT THE AUTHOR

...view details