मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपार्जन केंद्र पर गेहूं खरीदने के बदले किसानों से मांगी जा रही रिश्वत, एसडीएम से की शिकायत - इंडिया फाइट कोरोना

भिंड के फतेहपुर उपार्जन केंद्र में किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है. जिससे किसान काफी परेशान हो रहे है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों की भी धज्जिया उड़ाई जा रही हैं.

farmer
परेशान किसान

By

Published : Apr 24, 2020, 5:01 PM IST

भिंड़। खरीदी केंद्रों पर किसानों को SMS के जरिये बुलाए जाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन कई जगहों पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसा ही मामला फतेहपुर उपार्जन केंद्र पर भी सामने आया है. इसके साथ ही इन केंद्रों पर लॉकडाउन के नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है.

नहीं खरीदा जा रहा कई किसानों का गेहूं

फतेहपुर उपार्जन केंद्र पर सहकारी संस्था के सचिव अशोक तोमर किसानों को बिना माल खरीदे ही वापस कर दे रहे हैं. जिसमें कल अमरीक सिंह निवासी चंदोखर की ट्रॉली वापस कर दी. अरविंद सिंह भदौरिया जसरथपुरा और राजेंद्र सिंह तोमर का भी गेहूं खरीदने से मना कर दिया गया. किसानों ने सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. किसानों ने इसकी शिकायत एसडीएम से भी की, लेकिन सचिव ने गेहूं खरीदने से मना कर दिया.

कुछ किसानों को गेहूं खरीदा गया लेकिन इस दौरान किसी भी तरह का एतियात नहीं बरता गया. न तो किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क और सैनिटाइजर का ही इस्तेमाल किया गया, जिससे कोरोना महमारी के फैलने की आशंका बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details