भिंड। खड़ेगांव में 23 लाख रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी पीएचई विभाग के भ्रष्टाचार की गवाही दे रहा है. करीब 11 साल पहले 2 मई 2008 को नल जल योजना का शिलान्यास किया गया था. जिसके लिए 23 लाख रुपए की लागत से टंकी का निर्माण कराया गया था, लेकिन आज तक न तो गांव वालों को पानी मिला, न ही कोई जिम्मेदार इसकी सुध लेने पहुंचा.
ग्रामीण बताते हैं कि गांव में खारा पानी आता है, जिसका इस्तेमाल पीने के लिए नहीं किया जा सकता. ऐसे में गांव का एकमात्र हैंडपंप है, जोकि खराब पड़ा है. इसलिए ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर लगे ट्यूबवेल से पानी लाना पड़ता है. कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ग्रामाणों की परेशानी पर ध्यान नहीं देता.