भिण्ड। प्रदेश में आज तीसरे चरण में मतदान हुआ जिसमें के सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं जिले की अटेर विधानसभा के नदोरी गांव में ग्रामीणों ने पूरी तरह से मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी जनप्रतिनिधी यहां कभी विकास की और ध्यान नहीं देता है. वहीं इस बार तो चुनाव में कोई भी प्रत्याशी उनसे मिलने या वोट करने भी नहीं आया है.
नदोरी गांव में लोग पिछले 50 साल से मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं. विकास से कोसों दूर कोई सुविधा नहीं है. जिससे परेशान ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार के फैसला के बाद कलेक्टर सहित तमाम आला अधिकारी नदौरी गांव पहुंचे. ग्रामीणों को मतदान करने की समझाइश दी, काफी देर के बाद भी ग्रामीण अपना फैसला बदलने को तैयार नहीं थे. ऐसे में अधिकारियों को भी वहां निराशा ही हाथ लगी.
भिंड के नदोरी गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, कहा- विकास नहीं, तो वोटिंग नहीं
नदोरी गांव में लोग पिछले 50 साल से मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं. विकास से कोसों दूर कोई सुविधा नहीं है. जिससे परेशान ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. कहा- विकास नहीं, तो वोटिंग नहीं.
चुनाव का बहिष्कार करते लोग
नदोरी गांव में पोलिंग बूथ पर मौजूद बीएलओ ने भी बताया कि सुबह से कोई भी व्यक्ति मतदान के लिए नहीं आया है गांव वालों का मानना है कि अगर उन्हें इंतजार भी करना पड़े तो वे और भी इंतजार करेंगे लेकिन जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक गांव का कोई व्यक्ति किसी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेगा.