भिंड।मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले भिंड जिले में कांग्रेस सात बार के विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में नदी बचाओ संकल्प पदयात्रा निकाल रही है. यात्रा के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा भी पदयात्रा का हिस्सा बने. भिंड के अड़ोखर गांव में उन्होंने मीडिया से बात कर यात्रा के संबंध सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह चुनाव बीजेपी वर्सेस कांग्रेस नहीं बल्कि कांग्रेस वर्सेस कांग्रेस है.
चुनाव के संबंध में सवाल किए जाने पर विवेक तंखा ने बताया कि जिन सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं वहां सभी काम कमलनाथ संभाल रहे सभी रणनीति तैयार की जा रही है और जिन लोगों को चुनाव लड़ाना है कई जगह उन लोगों के कानों में भी बोल दिया गया है कि चुनाव की तैयारी करें. हालांकि भिंड के बारे में उन्होंने कोई भी जानकारी ना होने की बात कही. इस चर्चा के दौरान विवेक तन्खा ने इस उपचुनाव को अलग तरह का उपचुनाव बताया उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव बीजेपी वर्सेस कांग्रेस नहीं बल्कि कांग्रेस वर्सेस कांग्रेस हैं. क्योंकि एक तरफ कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है दूसरी तरफ हमारे ही पार्टी विधायक हमारे सामने हैं.