मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कल भिंड दौरे पर रहेंगे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, हाई स्कूल का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण - school virtual Launch

भिंड में प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया गुरुवार को एक दिवसीय भिंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे अटेर क्षेत्र के सकराया हाईस्कूल विद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. बता दें वे कोरोना पाॅजिटिव आये थे. वहीं उनके कोरोना नेगेटिव आने के बाद ही ये लोकार्पण का वर्चुअल कार्यक्रम रखा गया है.

Mminister Arvind Bhadoria
स्वागत के दौरान मंत्री अरविंद भदौरिया

By

Published : Aug 26, 2020, 8:28 PM IST

भिंड।प्रदेश सरकार में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री बने डॉक्टर अरविंद भदौरिया गुरुवार को भिंड जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद मंत्री भदौरिया का यह पहला दौरा रहेगा. जहां वे भिंड शहर में सुबह 6:30 बजे गुरु दीक्षा के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे भिंड से ही अपनी विधानसभा क्षेत्र अटेर के ग्राम सकराया के हाईस्कूल विद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.

स्वागत के दौरान मंत्री अरविंद भदौरिया

अब तक यह निश्चित नहीं है कि यह कार्यक्रम कहां से संचालित होगा फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्री अरविंद भदौरिया अपने निज निवास से या भिंड सर्किट हाउस से यह वर्चुअल लोकार्पण का कार्यक्रम कर सकते हैं. कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजे वह भिंड से ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा होते हुए भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे. मंत्री बनने के बाद अपने पहले दौरे पर जब अरविंद भदौरिया भिंड आए थे, तो मालनपुर से लेकर भिंड तक करीब 12 घंटे लंबा स्वागत सत्कार हुआ था. सैकड़ों पंडालों पर रुके थे और भिंड में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे.

इस दौरान न तो उन्होंने मास्क लगाया था और पूरे जश्न में अरविंद भदोरिया के समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई थी. अपने भिंड दौरे से लौटकर भोपाल पहुंचे मंत्री का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया था. हाल ही में वे नेगेटिव होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. ऐसे में अब शायद इससे सबक लेते हुए ही भिंड के दूसरे दौरे पर सकराया हाई स्कूल का लोकार्पण वर्चुअल तरीके से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details