मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - BJP worker conference in bhind

बीजेपी से संभावित उम्मीदवार रणवीर जाटव के समर्थन में देव वाटिका नया बस स्टैंड पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. कार्यक्रम में शामिह हुए ज्यादातर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मास्क लगाना भी उचित नहीं समझा. पढ़िए पूरी खबर..

Violation of social distancing in BJP worker conference
भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन में सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ उल्लंघन

By

Published : Sep 8, 2020, 11:46 PM IST

भिंड। गोहद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मंगलवार को बीजेपी से संभावित उम्मीदवार रणवीर जाटव के समर्थन में देव वाटिका नया बस स्टैंड पर कार्यकर्ता सम्मेलन एवं चितौरा मंडल का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

तेज गर्मी होने से कार्यक्रम में नाममात्र के लोग ही शामिल हुए. कई जगह कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. साथ ही कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में कोरोना का डर भी नहीं देखा गया. सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी बिना मास्क सैनिटाइजर आदि का उपयोग किए बिना कार्यक्रम में व्यस्त दिखे, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी नहीं रखा गया.

कार्यक्रम में पूर्व सांसद अनूप मिश्रा को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, जो किसी कारण बस नहीं हो पाए. कार्यक्रम में गोहद विधानसभा के प्रभारी विनोद गोटिया सहित अन्य लोग शामिल हुए, जिन्होंने सभा को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details