भिंड। जिले की मिहोना नगर के हृदय स्थल गांधी तिराहे पर स्थित राम सिया मिष्ठान भंडार प्रशासन की गाइडलाइन और कलेक्टर के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाकर दुकान का संचालन कर रहा है. जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार मिष्ठान दुकान पर किसी को भी खाने की अनुमति नहीं है. ग्राहक मिष्ठान दुकान से सामान ले जाकर अपने घरों में खा सकता है. लेकिन गांधी तिराहे स्थित मिष्ठान भंडार में शासन प्रशासन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. इतना ही नहीं दुकान संचालक मास्क भी नहीं लगा रहे हैं.मिष्ठान भंडार दुकान पर ही लोगों को मिठाई खिला रहा है और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
भिंड : मिठाई की दुकानों पर सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन - मिहोना नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन
भिंड जिले के मिहोना नगर के हृदय स्थल गांधी तिराहे पर स्थित राम सिया मिष्ठान भंडार शासन की गाइडलाइन और कलेक्टर के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाकर दुकान का संचालन कर रहा है. जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार मिष्ठान दुकान पर किसी को भी खाने की अनुमति नहीं है. लेकिन दुकानदार सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं.
![भिंड : मिठाई की दुकानों पर सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन Confectionery shop operators are not following the rules of administration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7479100-544-7479100-1591284237575.jpg)
सरकार द्वारा मिष्ठान दुकान खोलने की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी गई हैं. लेकिन मिष्ठान दुकान संचालक नियमों को ताक पर रखकर दुकान चला रहे हैं. प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार मिष्ठान संचालक दुकान पर किसी को भी नहीं खिला सकते हैं. कोई भी ग्राहक सामान खरीद कर अपने घर जाकर ही खा सकता है. जबकि भिंड जिले के मिहोना नगर के महज ढाई किलो मीटर की दूरी पर स्थित मछरिया गांव में एक पॉजिटिव मिलने से कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था. इतना ही नहीं दुकानदार बिना मास्क लगाए दुकान का संचालन कर रहे हैं. ऐसे में नगर में उमड़ती भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.