मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली गुल होने से ग्रामीण परेशान, एसडीएम और जेई को सौंपा ज्ञापन - भिंड के ग्राम नागौर में कई दिनों से लाइट नहीं

भिंड के ग्राम नागौर में कई दिनों से लाइट नहीं है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम और जेई को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही पूर्व विधायक से भी आग्रह किया है.

Villagers troubled due to lack of electricity
बिजली ना होने ग्रामीण परेशान

By

Published : Jul 14, 2020, 9:58 PM IST

भिंड। जनपद गोहद के नागौर गांव में पिछले कई दिनों से बिजली की सप्लाई में अनिमितता होने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीणों ने पूर्व विधायक रणवीर जाटव, एसडीएम शुभम शर्मा और जेई के पास पहुंचकर गांव में जल्द बिजली की सप्लाई बहाल कराने का आग्रह किया है.

जनपद गोहद के ग्राम पंचायत बरौना के नागौर गांव में कई दिनों से बिजली की सप्लाई बंद पड़ी है. सभी किसान जिन्होंने कनेक्शन लिए हुए हैं, उनको पर्याप्त लाइट ना आने से खेतों में सिंचाई भी नहीं हो पा रही है. वहीं थोड़ी बहुत लाइट आती है तो उसको रात में काट दिया जाता है. जिसको लेकर ग्राम के ग्रामीणों ने एसडीएम शुभम शर्मा और जेई को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने बरौना गांव की लाइट टेटोन फीडर से जल्द जोड़ने की मांग की है. पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को जल्द ही समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details