भिंड। भिंड में गोहद तहसील के ग्राम नागौर में लाइट की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने साल भर से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने की मांग की है.
लाइट की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, खराब ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की मांग
भिंड के ग्राम नागौर के ग्रामीणों ने खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. खराब ट्रांसफॉर्मर की वजह से गांव में लाइट नहीं है और गर्मी के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.
गोहद तहसील के ग्राम नागौर में साल भर से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा हुआ है. जिससे ग्रामीणों को लाइट नहीं मिल पा रही है, जिससे गांव में सभी लोग परेशान है. एक तरफ कोरोना के कारण कहीं बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ घरों में लाइट ना होने से गर्मी झेलना पड़ रहा है. जिसके चलते पहले भी अधिकारियों को खराब ट्रांसफॉर्मर के बारे में अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद मंगलवार को ग्रामीणों के एसडीएम को ज्ञापन दिया है.