भिंड। रौन थाना क्षेत्र के नौधा ग्राम पंचायत में युवक पर सोते समय जानलेवा हमले में युवक की मौत हो गई. दरअसल, नोधा गांव में घर के बाहर सो रहे युवक को शुक्रवार रात कुल्हाड़ी से वार कर अज्ञात लोगों ने घायल कर दिया था, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया. जहां इलाज के दौरान हुई युवक की मौत हो गई.
युवक की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, आरोपी गिरफ्तार करने की उठाई मांग - युवक की हत्या पर जनता नाराज
भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक पर जानलेवा हमला होने के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, इस पर युवक के परिजनों ने रौन थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर चक्का जाम कर दिया.
रौन थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर चक्का जाम
इस हत्या से नाराज युवक के परिजन और ग्रामीणों ने रौन थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 2 पर चक्का जाम कर दिया, जो 5 घंटे तक जारी रहा. लहार एसडीओपी के आश्वासन के बाद और परिजनों की मांग और शर्तों को मंजूर करने के बाद भी परिजन ने जाम नहीं खोला. बाद में एसडीएम आरएन प्रजापति के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जाम खोला गया, जिसमें एसडीएम ने आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.