भिंड। जिला हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए आए घायल व्यक्ति के परिजनों द्वारा डॉक्टर के साथ अभद्रता और मारपीट की गई. चौंकाने की बात तो ये है कि ये सब कुछ पुलिस की आंखों के सामने हुआ है. लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रह गई. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पीड़ित डॉक्टर ने मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.
डॉक्टर के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट की घटना से डॉक्टर्स नाराज हैं. डॉक्टर्स के प्रतिनिधि दल ने एसपी से मुलाकात कर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई की मांग की है. अटेर थाना क्षेत्र के नावलीहार गांव का रहनेवाला लवली यादव का किसी से पूराना विवाद था. सोमवार देर रात उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची थी.