भिंड| ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को लेकर ट्रैफिक पुलिस सख्त है. गुरुवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 50 से ज्यादा वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई.
50 से ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन, नियमों की अनदेखी की 'सजा' - भिंड पुलिस
भिंड में बढ़ती चैन स्नैचिंग, लूट, छेड़छाड़ और बाइक चोरी की घटनाओं के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए गुरुवार को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
शहर में इन दिनों बाइक चोरी, महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ के कई मामले सामने आए हैं. जिसको देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने मुख्य स्थानों पर चेकिंग के निर्देश दिए हैं. भिंड का कोचिंग एरिया कहे जाने वाले हाउसिंग कॉलोनी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. नंबर प्लेट, हेलमेट और 3 सवारियों को लेकर जाने वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.
कार्रवाई के दौरान पकड़े गए कई वाहन चालक चालान भरने की जगह सिफारिश के लिए फोन करवाते नजर आए. हालांकि इसके बावजूद ड्यूटी पर मौजूद अफसरों ने नियमों की अनेदखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.