भिंड। गोहद नगर पालिका परिषद ने शासकीय अस्पताल के पास पुरानी जगह पर करीब 67 लाख रुपए खर्च कर सब्जी मंडी का निर्माण कराया गया था, पर लाखों रुपए खर्च करके बनाई गई ये सब्जी मंडी सुनसान पड़ी है. प्रशासन अपनी लापरवाही के कारण सब्जी मंडी को यहां शिफ्ट कराने में नाकाम रहा है.
गोहद में ये सब्जी मंडी बस स्टैंड के सामने लग रही है. इससे बस स्टैंड पर आए दिन जाम लग जाता है और लोग परेशान होते रहते हैं. वहीं अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस के जाने का रास्ता भी यही है, जिसकी वजह से एंबुलेंस भी घंटों तक जाम में फंसी रहती है. इतना ही नहीं दुकानदार साड़ी-गली सब्जियों को सड़क पर ही फेंक देते हैं, जिससे वहां जानवरों का जमावड़ा भी लगा रहता है.