भिंड।मध्य प्रदेश की 27 सीटों के साथ जल्द ही चंबल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होने हैं, जिनमें भिंड की भी दो मेहगांव और गोहद विधानसभा सीट है. इन सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और रणनीति तैयार करने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मालनपुर पहुंचे और एक-एक कर दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.
उपचुनाव: भिंड पहुंचे वीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक - VD Sharma reached Bhind
चंबल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें भिंड की मेहगांव और गोहद विधानसभा सीट भी शामिल है. इन सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मालनपुर पहुंचे.
बैठक में बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ ही गोहद से संभावित प्रत्याशी रणवीर जाटव भी शामिल हुए. इसके अलावा भिंड से आए बीजेपी में बीजेपी में शामिल हो चुके डॉ तरुण शर्मा, रमेश दुबे समेत कई समर्थक भी बैठक में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मालनपुर में मीडिया से दूरी बनाए रखी, हालांकि बैठक के संबंध में पूछने पर उनका कहना था कि, यह संगठनात्मक बैठक है, जिसमें उपचुनाव को लेकर दोनों ही विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं.
बता दें कि, मालनपुर के मल्हार होटल में आयोजित की गई इस बैठक में पहली बैठक गोहद विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं के साथ और दूसरी मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ थी. इन दोनों ही बैठकों के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा सभी कार्यकर्ताओं के मोबाइल बंद रखने की सलाह दी गई थी.