मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड जिले में स्कूली शिक्षा बदहाल, समय पर स्कूल नहीं पहुंचते शिक्षक, नौनिहालों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ - reach school

भिंड जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षक समय से नहीं पहुंचते हैं. जिससे छात्रों की पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है. वहीं मामले में जब मीडियाकर्मियों ने स्कूल के शिक्षकों से देरी से आने की वजह पूछी तो वे उनसे अभद्रता करने लगे.

भिंड जिले में स्कूली शिक्षा बदहाल, समय पर स्कूल नहीं पहुंचते शिक्षक, नौनिहालों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

By

Published : Aug 22, 2019, 10:34 PM IST

भिंड। जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचते हैं. मामले की तफ्तीश करने के लिए जब ईटीवी भारत ने स्कूलों का निरीक्षण किया. तो कई स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते थे. स्कूल के बच्चों ने बताया कि टीचर अक्सर ऐसे ही देरी से आते हैं और आने के बाद ही उनकी पढ़ाई शुरू हो पाती है. शिक्षकों के इस लापरवाह रवैए को लेकर स्कूल के हेडमास्टर भी परेशान रहते हैं.

भिंड जिले में स्कूली शिक्षा बदहाल, समय पर स्कूल नहीं पहुंचते शिक्षक, नौनिहालों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

हेडमास्टर का कहना है कि वे कई बार टीचर को समय पर आने की समझाइश दे चुके हैं लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. मामले में जब देरी से पहुंचे स्कूल के शिक्षक से बात की गई तो उन्होंने मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता की. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जब एक शिक्षक का ही व्यवहार अभद्रता पूर्ण हो तो बच्चों को कैसी शिक्षआ मिलेगी.

मामले में भिंड कलेक्टर छोटे सिंह का कहना है कि लगातार शिक्षकों के देरी से पहुंचने की शिकायतें मिल रही हैं. जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. वही अभद्रता करने वाले शिक्षक पर जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details