भिंड। गोहद में अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से लगभग एक सैकड़ा गांवों के किसानों की खड़ी सरसों, गेहूं , मसूर , चने की फसल नष्ट हो गई है. अचानक हुए मौसम में बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिला प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, बर्बाद हुई खेतों में खड़ी फसल - Unseasonal rains increased farmers' concern
भिंड के गोहद में अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की सरसों, गेहूं , मसूर , चने की फसल खराब हो गई है. किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिला प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
बारिश से खराब हुई गेहूं , मसूर , चने की फसल
क्षेत्रीय विधायक रणवीर जाटव ने किसानों को आश्वस्त किया कि, किसी भी किसान की फसल बिना सर्वे के नहीं रहेगी, सभी किसानों के खेतों का सर्वे किया जाएगा.
पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने भी क्षेत्र का भ्रमण किया, जिसमें किसानों के बीच जाकर पूर्व मंत्री ने सभी को आश्वस्त किया है कि, सभी की फसलों का सर्वे करवाकर सभी के लिए उचित मुआवजे की मांग करेंगे. इसके लिए तहसील कार्यालय से सभी क्षेत्रों के लिए पटवारियों के दल बनाकर टीम गठित की जा रही है.
Last Updated : Mar 1, 2020, 10:37 PM IST