मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल में दहशत: जिस गांव में लगे थे गड़रिया के नाम के नारे, वहीं युवक पर दागी गोलियां - शूटआउट केस

मालूम हो कि गांव कचनाव से कुछ दिन पहले बंदूकें लहराते हुए एक वीडियो जारी किया गया था. इस वीडियो के कुछ दिन बाद इसी गांव में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. फिलहाल, युवक को गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.

crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : May 31, 2021, 10:38 AM IST

Updated : May 31, 2021, 2:16 PM IST

भिंड। जिले के गोरमी क्षेत्र के गांव कचनाव में कुछ दिन पहले बंदूकें लहराते हुए वीडियो शूट किया गया था. इस वीडियो में कुख्यात डकैत रहे रामबाबू गड़रिया के नाम के नारे लगे थे, जिसके बाद घटना के बाद इसी गांव में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. फिलहाल, युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों ने युवक को मारी गोली

बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला
जानकारी के मुताबिक, सोबरन सिंह बघेल नाम के युवक पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में उसे दो गोलियां लगीं, जिससे वह घायल हो कर गिर पड़ा. किसी राहगीर ने घटना की जानकारी उसके परिवार को दी. घायल के भाई पान सिंह बघेल ने बताया की उसने मौके पर पहुंच पुलिस को फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा. उसके बाद उसने अपने पहचान वाले लोगों को मदद के लिए बुलाया और कंट्रोल रूम को सूचित किया. तब जाकर काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

वारदात में उपयोग बुलेट के खोखे मिले
पुलिस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि उस पर कौन हमला कर सकता है इस बात का अंदाजा घायल के परिजनों को भी नहीं है. वहीं मामले में गोरमी थाना पुलिस का कहना है की वे मामले की जांच कर रहे हैं. यह बात तो सही है कि उस पर गोली चली है, क्योंकि चोट के अलावा मौके पर ही कुछ बुलट खोखे मिले हैं, जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की गोली पिस्टल से चलायी गयी है.

साले ने जीजा के भाई पर की Firing, अस्पताल में चल रहा इलाज

फिर चंबल में पनप रही दहशत
पीड़ित परिजन की सूचना पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घायल का इलाज भी जिला अस्पताल में जारी है, लेकिन कहीं ना कही अज्ञात बदमाशों द्वारा किए गए इस बेखौफ हमले से एक बार फिर चंबल में दहशत पनपने लगी है.

Last Updated : May 31, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details