भोपाल।भदभदा विश्राम घाट के सचिव ममतेश शर्मा ने कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार हो रही मौतों के बीच संकल्प लिया था कि जिस दिन भोपाल में मृत्यु दर 20 से कम हो जाएगा उस दिन वह अपना सिर मुंडवाकर मृतकों को श्रद्धांजलि देगें. जिसके बाद अब ममतेश शर्मा का संकल्प पूरा हो गया है.
- शर्मा ने दी सिर मुंडवाकर मृतकों को श्रद्धांजलि
ममतेश शर्मा ने अपने संकल्प को लेकर कहा है कि बंशी वाले की कृपा से 28 मई को 19, 29 मई को 13 और 30 मई रविवार को 8 शव ही भदभदा में आए थे. उन्होंने आगे कहा कि परमपिता परमेश्वर हम सब संतानों पर कृपा कर रहा है और इस वैश्विक महामारी से हम सब को बचा रहा है, इसलिए उनका दायित्व बनता था कि उन्हें इस संकल्प को पूरा करें. जो उन्होंने कर लिया है. घाट के सचिव ममतेश शर्मा ने संकल्प को पूरा करते हुए 30 मई को अपना सिर मुंडवाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.