मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भदभदा विश्राम घाट के सचिव का अनोखा संकल्प! मृत्यु दर कम होने पर सिर मुंडवाने की प्रतिज्ञा पूरी - भदभदा विश्रामघाट में सबसे अधिक शव

ममतेश शर्मा का संकल्प था कि जिस दिन भोपाल में मृत्यु दर 20 से कम हो जाएगा उस दिन वह अपना सिर मुंडवाकर मृतकों को श्रद्धांजलि देगें. जो पूरा हो गया है.

Mamtesh Sharma
ममतेश शर्मा

By

Published : Jun 2, 2021, 7:57 PM IST

भोपाल।भदभदा विश्राम घाट के सचिव ममतेश शर्मा ने कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार हो रही मौतों के बीच संकल्प लिया था कि जिस दिन भोपाल में मृत्यु दर 20 से कम हो जाएगा उस दिन वह अपना सिर मुंडवाकर मृतकों को श्रद्धांजलि देगें. जिसके बाद अब ममतेश शर्मा का संकल्प पूरा हो गया है.

ममतेश शर्मा
  • शर्मा ने दी सिर मुंडवाकर मृतकों को श्रद्धांजलि

ममतेश शर्मा ने अपने संकल्प को लेकर कहा है कि बंशी वाले की कृपा से 28 मई को 19, 29 मई को 13 और 30 मई रविवार को 8 शव ही भदभदा में आए थे. उन्होंने आगे कहा कि परमपिता परमेश्वर हम सब संतानों पर कृपा कर रहा है और इस वैश्विक महामारी से हम सब को बचा रहा है, इसलिए उनका दायित्व बनता था कि उन्हें इस संकल्प को पूरा करें. जो उन्होंने कर लिया है. घाट के सचिव ममतेश शर्मा ने संकल्प को पूरा करते हुए 30 मई को अपना सिर मुंडवाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.

बिना exam कैसे तैयार होगा रिजल्ट? जानें, एडमिशन प्रोसेस से लेकर Cut Off लिस्ट तक एक्सपर्ट की राय

  • भदभदा विश्रामघाट में हुए सबसे ज्यादा अंतिम संस्कार

गौरतलब है कि कोरोना काल में राजधानी भोपाल के भदभदा विश्रामघाट में सबसे अधिक शवों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया गया है. इसमें भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के शव भी शामिल हैं. सबसे अधिक 24 अप्रैल को 118 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें 100 कोविड प्रोटोकाल के तहत किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details